• img-fluid

    2461 सैनिक खोने के बाद खत्म हुआ अभियान, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कही यह बड़ी बात

  • August 31, 2021

    वाशिंगटन। आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ 20 साल तक चली अमेरिका (America) की लड़ाई आखिरकार खत्म हो गई है। पराए मुल्क में चला यह अभियान जितना जोखिम भरा था उतरा ही दिलचस्प भी। अमेरिका की अफगानिस्तान (Afghanistan) में लड़ाई ऐसी थी, जैसे अंधेरे में तीर चलाना। करोड़ों डॉलर का खर्च, कई हजार सैनिकों की जान गंवाने के बाद अब वह खौफनाक मंजर अमेरिका के लिए बीती बात हो गई है।

    इस अभियान के खत्म होने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Secretary of Defense Lloyd Austin) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में आतंक के खिलाफ युद्ध में 2,461 अमेरिकी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई। इसके अलावा भी हमने बहुत कुछ ऐसा सहन किया, जिसको बयां कर पाना नामुमकिन है।


    आतंक के खिलाफ हम कड़ी मेहनत करेंगे
    लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि आतंक के खिलाफ हमने कई लड़ाईयां लड़ी हैं। हमारे लिए अमेरिकी नागरिक सबसे पहले हैं। दुनिया में उनको आतंक से बचाने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। आगे कहा कि हम आतंक के खिलाफ कड़ी मेहनत करेंगे और आतंक को जड़ से खत्म करके रहेंगे।

    छह हजार अमेरिकी समेत 1 लाख 23 हजार लोगों को निकाला
    अभियान खत्म होने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि हमने तालिबान के खतरे के बीच अपने छह हजार नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कुल 1,23,000 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिसमें अफगानी व अन्य लोग भी शामिल हैं। 

    Share:

    कल से शराब खरीदने पर मिलेगा पक्का बिल

    Tue Aug 31 , 2021
    शराब दुकानदार को हर नग का बिल देना होगा भोपाल। प्रदेश में शराब की दुकानों पर एक सितंबर से खरीदी पर मिलने वाला हर कैश मेमो मैन्युअल (Cash Memo Manual) मिलेगा। शराब दुकानदार (Liquor Shop) को हर नग यानी छोटी-बड़ी बोतल का कैश मेमो (Cash Memo) देना होगा। अब आबकारी अफसरों के सामने चुनौती यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved