नई दिल्ली। एक्ट्रेस गौहर ख़ान (actress gauhar khan) ने हाल ही में उस कैमरामेन की बोलती बंद कर दी जिसने उनसे मास्क हटाने लिए कहा। ऐसा कहने पर गौहर ख़ान (gauhar khan) ने पैपराज़ी को ऐसा जवाब दिया कि वो आगे कुछ बोल ही नहीं पाया। दरअसल, कोविड महामारी (Covid Pandemic) के इस दौर में सेलेब्स जब भी मास्क में स्पॉट किए जाते हैं पैपराज़ी उनसे अक्सर मास्क हटाने के लिए कहते हैं। कुछ सेलेब्स पैपराज़ी की रिक्वेस्ट पर मास्क हटा भी लेते हैं, तो कुछ ऐसा करने से साफ इनकार कर देते हैं। जैसे कि हाल ही में गौहर खान (gauhar khan) ने किया।
हुआ यूं कि हाल ही में गौहर खान (gauhar khan) को पैपराज़ी ने एक एटीएम के बाहर स्पॉट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। जब गौहर खान (gauhar khan) एटीएम से बाहर आईं तो वो पैपराज़ी के देखकर एक मिनट के लिए रुक गईं। इस दौरान एक कैमेरामेन ने उनसे कहा, ‘मैम मास्क हटाइए ना’। जिसके जवाब में गौहर तुरंत पलटकर बोलीं ‘सर आप कौन से टाइम में चल रहे हैं पहले वो तो देख लीजिए उसके बाद मास्क हटाने को बेलना’। इसके बाद गौहर खान (gauhar khan) वहां से निकल गईं और न ही उन्होंने मास्क हटाया। गौहर खान (gauhar khan) के इस वीडियो पर लोगों के मिक्स कमेंट आ रहे हैं कुछ लोग इसे गौहर खान (gauhar khan) का एटीट्यूड कह रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग पैपराज़ी को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं कि वो ऐसा करने के लिए कैसे कह सकते हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें गौहर अपने डांस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। गौहर अपने पति ज़ैद दरबार के साथ आए दिन मज़ेदार रील्स बनाती रहती हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। बात करें वर्क फ्रंट की तो एक्ट्रेस हाल ही में अमज़ेन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई सीरीज़ ‘तांडव’ में नज़र आई थीं। फिल्म में उन्होंने डिम्पल कपाडिया की सेकेट्री का रोल निभाया था जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved