img-fluid

कार में कैब ड्राइवर ने किया यौन शोषण, सेलिब्रेटी ने इंस्टाग्राम पर बताई घटना

August 10, 2022


नई दिल्ली: एक टीवी स्टार ने इंस्टाग्राम पर दर्दनाक स्टोरी शेयर की है. रियलिटी टीवी स्टार ने बताया कि एक सफर के दौरान उन्हें नींद आ गई थी. इसका फायदा उठाकर टैक्सी ड्राइवर बैक सीट पर पहुंच गया और यौन शोषण किया. रियलिटी शो लव आइलैंड की स्टार मौरा हिगिंस, इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैन्स के साथ Q&A सेशन कर रही थीं. इसी दौरान एक फैन ने उनसे पुरुष के साथ उनके सबसे बुरे एक्सपीरियंस के बारे में पूछ लिया.

31 साल की मौरा ने अपना सबसे बुरा एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- सबसे बुरे एक्सपीरियंस के बारे में मैंने अब तक किसी को नहीं बताया है और मुझे लगता है मैं अब भी उसके लिए तैयार नहीं हूं. मुझे लगता है कि वह मेरे साथ हुई सबसे डरावनी घटना थी. रियलिटी शो स्टार ने कहा- बहुत समय पहले, आयरलैंड में, टैक्सी ड्राइवर के साथ एक वाकया हुआ था. मैं बेवकूफ थी, मुझे नींद आ गई थी.


मौरा ने आगे कहा- मुझे नींद आ गई थी. मेरे दोस्त मुझसे पहले ही उतर गए थे और कैब में मैं अकेली बच गई थी. क्योंकि मैं उस समय अकेले रहती थी. नींद का फायदा उठाकर टैक्सी ड्राइवर उनके पास बैक सीट पर पहुंच गया और उनका यौन शोषण किया. मैं तुरंत होश में आ गई… मैंने तुरंत उसका टैक्सी नंबर भी याद कर लिया और अगले दिन भी वह मुझे याद था. रियलिटी स्टार ने इस घटना के बारे में आगे कुछ नहीं बताया.

उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्होंने इस घटना के बारे में कोई रिपोर्ट दर्ज करवाई थी या नहीं. लव आइलैंड के साल 2019 के सीजन के दौरान मौरा चर्चा में आई थीं. वह रियलिटी शो के इस सीजन में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड कर्टिस प्रिचर्ड के साथ चौथे स्थान पर रही थीं. शो से निकलने के बाद उन्होंने कई ब्रांड्स के साथ डील की थी. बता दें कि इंस्टाग्राम पर मौरा को 35 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. Irish Mirror की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौरा का नेट वर्थ करीब 10 करोड़ रुपए है.

Share:

इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में 3 फलस्तीनी बंदूकधारियों को किया ढेर

Wed Aug 10 , 2022
यरूशलम। इजराइली सैनिकों (Israel-Palestine Conflict) ने मंगलवार को वेस्ट बैंक (West Bank)के नाबलस शहर में गिरफ्तारी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में फलस्तीनी बंदूकधारियों की मौत हो गई है।  वेस्ट बैंक (West Bank) के नाबलस शहर में इजराइली सैनिकों (Israeli soldiers) से हुई मुठभेड़ (Israel-Palestine Conflict) में तीन फलस्तीनी बंदूकधारियों की मौत हो गई! फलस्तीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved