इंदौर। खाना खाकर निकला एक कारोबारी आज तक घर नहीं लौटा। उसके परिजन का आरोप है कि उसे एक सूदखोर परेशान कर रहा था। जिस समय वह घर से निकला उसके कुछ देर पहले सूदखोर ने उसे फोन लगाकर धमकाया था। हीरानगर थाना क्षेत्र के सुखलिया का रहने वाला 30 साल का दूध कारोबारी पवन उर्फ आदिल खंडेलवाल बीती 13 तारीख को घर पर खाना खा रहा था। उसके परिजन का कहना है किसी राहुल राय का उसके पास फोन आया और वह उसे धमका रहा था। उसके बाद पवन घर से निकला और फिर दोबारा घर नहीं लौटा। पवन के घर में उसकी पत्नी, बेटा-बेटी के अलावा लकवाग्रस्त पिता और दिव्यांग मां हैं। उनका आरोप है कि पवन ने राहुल राय से ब्याज पर रुपए लिए थे। कई गुना रुपए लेने के बाद भी वह परेशान करता था। अकसर धमकाता था। कारोबार की आवक वह ले लेता था। आशंका है कि पवन के लापता होने में उसका हाथ है। हीरानगर थाने में पवन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज है। इंस्पेक्टर पीएल शर्मा का कहना है कि पुलिस पवन की तलाश में लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved