इंदौर। मालवा मिल चौराहे पर पुलिस चौकी को नया स्वरूप देकर यहां यातायात सुधार की व्यवस्था की गई है। जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ करने पहुंचे तो व्यापारियों ने उनके सामने लेफ्ट टर्न के डिवाइडर तोडऩे की मांग रख डाली और कहा कि इससे सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम होता है। व्यापारियों का यह भी कहना था कि इसके पहले सेन्ट्रल डिवाइडर को हटाया गया, उससे काफी हद तक निजात मिली है, लेकिन अब इसे भी हटाना चाहिए। दरअसल मालवा मिल चौराहे पर पांच ओर से ट्रैफिक आता है और उस ट्रैफिक को नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस को काफी ज्यादा मशक्कत करना पड़ती है। वाहन चालक कहीं से भी घुस आते हैं। इसको लेकर यहां यातायात पुलिस द्वारा एक पहल की गई है और शाम तथा सुबह तो व्यवस्थित करने के लिए बल लगाया जाता है, लेकिन फिर भी यातायात सुधर नहीं पाता।
इसको लेकर यहां यातायात और पुलिस विभाग की चौकी का जीर्णोद्धार किया गया है और यहां चौकी पर एक उपनिरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक और पुलिस जवान तैनात रहते हैं। उन्हीं के प्रयासों से यहां यातायात व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है। इसके पहले सेन्ट्रल डिवाइडर के कारण यातायात जाम होता था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया और पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा ने पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया। व्यापारियों ने इसमें सहयोग किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपने-अपने वाहन एनटीसी परिसर में पार्क कर सकते हैं, ताकि यहां आने वाले ग्राहकों के वाहन उनकी दुकान के सामने खड़े हो जाएं और ट्रैफिक भी बाधित न हो। इस पर व्यापारियों ने आश्वासन दिया है। वहीं जब महापौर जाने लगे तो व्यापारियों ने उनसे मांग की कि जो लेफ्ट के डिवाइडर बनाए गए थे, उनका यहां पर कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि उससे और रास्ता संकरा हो गया है। सभी जगह दुकान है, इसलिए उनके वहां वाहन खड़े हो जाते हैं और यातायात जाम हो जाता है, इसलिए इन्हें तोड़ा जाए। हालांकि महापौर भार्गव ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया, लेकिन कहा कि इस मामले में भी पता करवाएंगे। शहर की ट्रैफिक इंजीनियरिंग सक्सेस हो इसके लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। इस दौरान यातायात प्रबंधन विभाग के डीसीपी, एसीपी भी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved