img-fluid

छेड़छाड़ का आरोप झेल नहीं पाया व्यापारी, दुकान पर जाकर एसिड पीया, मौत

July 31, 2023

रिश्तेदार महिला ने घर पर पुलिस बुला ली थी
इंदौर।  रिश्तेदार महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को एक स्क्रैप व्यापारी झेल नहीं पाया और उसने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। एसिड पीने के बाद जब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था तो उसकी रिश्तेदार महिला उसके घर पुलिस लेकर पहुंची गई थी, लेकिन पुलिस ने जैसे ही सुना कि उसने तो एसिड पी लिया तो वह उलटे पैर रवाना हो गई।


मालवीय नगर के रहने वाले राजाराम पिता जालमसिंह को एसिड पीने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। कल राजाराम ने अपनी स्क्रैप की दुकान पर जाकर एसिड पी लिया था। उसके बेटे का आरोप है कि चार दिन पहले एक रिश्तेदार महिला ने उस पर छेडख़ानी का आरोप लगाया था। साथ ही कह रही थी कि उसे वे लोग खर्च के रुपए नहीं देते। इतना बोलकर वह चली गई। तब से राजाराम डिप्रेशन में आ गया था। कल जब राजाराम ने एसिड पीया तो उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान आरोप लगाने वाली महिला उसके घर खजराना थाने की पुलिस लेकर पहुंची। हालांकि पुलिस को जब इस बात का पता लगा कि राजाराम ने एसिड पी लिया और उसका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा तो वह वहां से रवाना हो गई। उधर लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि एसआर कंपाउंड की रहने वाली दुर्गा पति बबलू ने भी आज सुबह एसिड पी लिया। दुर्गा ने भी घरेलू विवाद में यह कदम उठाया। हालांकि उसका इलाज चल रहा है।

Share:

जसप्रीत बुमराह पर कपिल देव ने खड़े किए गंभीर सवाल, IPL को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Mon Jul 31 , 2023
नई दिल्ली: भारत के 1983 में पहला आईसीसी वर्ल्ड जिताने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों पर गंभीर सवाल खड़े करने के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर सवाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved