• img-fluid

    ऋण मुक्तेश्वर के नाम पर ठगी का धंधा..कर्ज से मुक्त कराने का विज्ञापन कर रहे हैं

  • June 15, 2023

    • महाकाल और मंगलनाथ मंदिर पर ऑनलाइन पूजा के नाम पर धोखाधड़ी करने के बाद

    उज्जैन। ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के नाम पर ऑनलाईन विज्ञापन और झांसा देकर ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि ऐसे मामले में पूर्व में पुलिस अन्य मंदिरों को लेकर कार्रवाई कर चुकी है। बाहर के नागरिक इस जाल में फंस रहे हैं। उज्जैन एक प्राचीन और बाबा महाकाल की नगरी है। उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर के साथ ही पुराने शहर में अनेक ऐसे मंदिर हैं जिन पर पूजन करने से हर तरह की समस्या चिंता और परेशानी से मुक्ति मिलती है। मंगलनाथ मंदिर पर और अंगारेश्वर मंदिर पर मंगल दोष निवारण की पूजा की जाती है। सिद्धवट क्षेत्र पर पित्र दोष से संबंधित पूजा की जाती है। इसी के साथ कालसर्प दोष की पूजा भी सिद्ध वट पर होती है, लेकिन आजकल फर्जी रूप से सोशल साइड और फेसबुक के माध्यम से कई लोगों ने फ्रॉड अकाउंट बनाकर उज्जैन के प्राचीन मंदिरों की महिमा का वर्णन कर और दुखों के निवारण डालकर पूजा के नाम पर देशभर के लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है।


    इसी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठगोरों ने महाकाल मंदिर और मंगलनाथ मंदिर पर होने वाली पूजा के नाम पर कई श्रद्धालुओं से लाखों रुपए ठग लिए हैं, जिसकी शिकायत उज्जैन साइबर पुलिस को भी दी गई है जिसमें साइबर सेल द्वारा जांच भी की जा रही है। इसी तरह की पूजा और संकट से मुक्ति दिलाने का एक मायाजाल फिर सोशल मीडिया और फेसबुक पर बना गया है। इस बार उज्जैन के प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा के नाम पर फेसबुक पर अकाउंट बनाया गया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हमारे द्वारा पूजा कराए जाने से आपके ऊपर होने वाला हर तरह का कर्ज ऋण, ऋण मुक्तेश्वर महादेव पर पूजा करवाने के बाद आप ऋण से मुक्त हो जाएंगे। सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑनलाइन ही एक फार्म भरवाने के लिए भी कहा जा रहा है जिसके लिए पहले व्यक्ति से राशि ली जाती है और फिर पूजा कराने से पहले ली गई राशि 21 सौ, 31 सौ या 51 सौ रुपए ऑनलाइन लेने के बाद कोई पूजा नहीं कराई जाती जबकि ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर इस तरह की आनलाइन पूजा कराने का या ऑनलाइन बुकिंग का कोई प्रावधान नहीं है। प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर मंदिर पर ऋण मुक्त होने के लिए पूजा पंडितो द्वारा विधि विधान से कराई जाती है जिसकी एक विधि है और जिसे मंदिर के अधिकृत पुजारियों द्वारा ही कराई जाती है। ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर ऑनलाइन सोशल साइड के माध्यम से चल रहे इस पूजा का कोई संबंध उज्जैन के ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से नहीं है । देशभर के लोग इस तरह की सोशल साइडों को देखकर पहले रुपए जमा करा देते हैं और फिर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है।

    ऋण मुक्तेश्वर मंदिर पर क्या है पूजा का विधि-विधान
    ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पंडितों-पुरोहितों द्वारा शनिवार को एक विशेष पूजा कराई जाती है। इस पूजा को पीली पूजा के नाम से जाना जाता है। इस पूजा को करने से व्यक्ति जल्द ही सभी प्रकार के कर्ज से मुक्त हो जाता है। पीली पूजा में सिर्फ पीली ही सामग्री का इस्तेमाल होता है। जैसे पीले वस्त्र, चने की दाल, मसूर की दाल, हल्दी की गांठ, पीले फूल और गुड़ इन सभी वस्तुओं को अपनी मनोकामना के साथ बांधकर जलाधारी में अर्पित करना होता है।

    क्या है उज्जैन के ऋण मुक्तेश्वर महादेव का प्राचीन महत्व..
    पौराणिक कथानुसार शिप्रा नदी के तट पर स्थित वट वृक्ष के नीचे सत्यवादी राजा हरीशचंद्र ने कुछ समय तक तप किया था। उन्हें एक हाथी के भार इतना सोना ऋषि विश्वामित्र को दान करना था, वह भी तब जब राजा हरिश्चंद्र अपना राजपाट पहले ही दान कर चुके थे। इसके बाद विश्वामित्र ने यह दान मांगा था। राजा हरीशचंद्र अपना सब कुछ देने के बाद भी उनका यह दान पूर्ण नहीं हो रहा था। यहां वटवृक्ष के नीचे महादेव का शिवलिंग स्थित है राजा हरिशचंद्र ने इस शिवलिंग की पूजा की और ऋण मुक्ति का वर प्राप्त कर ऋण मुक्त हो गए थे। बाद में इन्हें सुख-वैभव और राजपाट भी मिल गया था। तभी से इस शिवलिंग का नाम ऋण मुक्तेश्वर महादेव रखा गया भगवान शिव ने राजा को यह वरदान दिया था कि जो भी व्यक्ति यहां दर्शन करने के साथ अभिषेक और पीली पूजन करेगा वह ऋण मुक्त तो होगा ही वहीं अन्य सभी तरह की चिंता से भी उसे मुक्ति मिल जायेगी। इसी लिए माना जाता है कि उज्जैन अवंतिका तीर्थ धाम होने से इस मंदिर में दर्शन पूजन कर ही मनुष्य ऋण से मुक्त हो जाता है।

    Share:

    ट्रैक्टर ट्राली पर बिक रहा पाकिस्तान के सिंध की पहाडिय़ों का सेंधा नमक

    Thu Jun 15 , 2023
    वाघा बॉर्डर से अमृतसर पहुंचता है, राजस्थान के व्यापारी उज्जैन लेकर आए उज्जैन। शहर में इन दिनों पाकिस्तान के सिंध की पहाडिय़ों का सेंधा नमक बिकने के लिए आया है। कई बीमारियों में गुणकारी इस नमक को लोग भी खरीद रहे हैं। उज्जैन शहर के बाहरी मार्गों पर इन दिनों ट्रैक्टर ट्राली में सफेद नुमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved