• img-fluid

    ब्याज बट्टे के धंधे ने पूरे परिवार को सुलवा दिया मौत की नींद

  • April 14, 2022

    • अंकपात क्षेत्र में नागर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई-दो आरोपी गिरफ्तार
    • ब्याज के पैसे उधार लिए थे और इसी को लेकर विवाद हुआ था-पुलिस की पत्रकारवार्ता
    • एक ऑटो रिक्शा भी पुलिस ने जब्त की जो हत्या में प्रयुक्त हुई थी

    उज्जैन। दो दिन पूर्व पुलिस ने तीन लाशें एक परिवार की बरामद की थीं और मृत परिवार सूदखोरी का धंधा करता था। इस पूरे मामले में आज दोपहर में खुलासा होने जा रहा है और ब्याज के लेन देन को लेकर यह हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ऑटो रिक्शा भी जब्त की थी जिसे हत्या में प्रयुक्त किया गया था। पीपलीनाका क्षेत्र के हरि नगर में रहने वाले नागर परिवार के पिता-पुत्र और उनकी माँ की लाश पुलिस दो दिन पहले बरामद की थी। बाप और उसके बेटे की लाश इंगोरिया के समीप ग्राम बुरावदा के सूखी खाल में पड़ी मिली थी और उनकी माँ की अगले दिन सुबह हरिनगर स्थित घर में रखी पलंग पेटी से बरामद हुई। मृतका के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं तथा उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस के अनुसार इंगोरिया के समीप ग्राम बुरावदा में चंबल नदी के समीप सूखी खाल राजेश पिता सोहनलाल नागर 50 साल और उसके पुत्र पार्थ नागर उम्र 20 साल की गर्दन रेती लाश मिली थी और लाश को चादर तथा कार ढंकने के कपड़े में बांधकर फैंका गया था।


    मोबाईल की कॉल डिटेल के आधार पर जीवाजीगंज पुलिस ने हरिनगर जाकर मृतकों के बारे में पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि वे चार दिन से दिखाई नहीं दिए हैं और घर पर ताला डला हुआ है। इस पर पुलिस टीम वापस लौट गई थी। अगले दिन सुबह खबर लगने के बाद मृतकों का रिश्तेदार सुधीर नागर निवासी मगरमुहा पहुँचा और उसने पुलिस को बताया कि मृतक दोनों उसके रिश्तेदार हैं और वे ब्याज का धंधा करते थे। उसी दौरान पुलिस ने सुधीर और अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में हरिनगर स्थित घर का ताला तोड़ा और अंदर जाँच की तो भयंकर दुर्घटना उठ रही थी। पेटी को खुलवाया गया तो उसमें मृत राजेश की माँ सरोज नागर की हाथ-पैर बंधी लाश बरामद हुई। मौके पर एफएसएल अधिकारी सुश्री गायकवाड़ ने शव की जाँच की तो पता चला कि मृतका के सिर पर चोट के निशान हैं और उसका गला घोंटकर मारा गया है। मृतका की लाश चार दिन पुरानी लगी जिस पर तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर जांच के दौरान इंगोरिया पुलिस ने पाया कि दोनों की हत्या कहीं और की गई थी और लाश को बुरावदा के समीप सूखी खाल में फैंका गया है। मृतक राजेश के मोबाईल से कुछ लोगों के मोबाईल नंबर मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस ने सभी से पूछताछ की और इस बीच पता चला कि सेंट पॉल के समीप रहने वाला और गांधी नगर निवासी दो लोगों ने राजेश पैसे ले रखे थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने सेंटपॉल स्कूल के समीप रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गांधी नगर निवासी युवक फरार बताया जा रहा है। दोनों युवक सब्जी और एक ऑटो चलाता है। एक अन्य युवक का नाम भी सामने आया जो बर्फ का ठेला लगाता है। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि तीनों का नागर परिवार में अक्सर आना जाना बना रहता था। इस आधार पर कुछ सुराग मिले और हत्या के आरोपी भी पुलिस के हाथ आ गए। पुलिस ने एक आरोपी की ऑटो रिक्शा जब्त कर ली है जो हत्याकांड में उपयोग की गई थी। पुलिस का कहना है कि ब्याज-बट्टे के चलते ही राजेश, उसके पुत्र और उसकी माँ की हत्या की गई है और दोपहर में कंट्रोल रूम पर एसपी ने पत्रकार वार्ता में पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

    Share:

    माधव नगर अस्पताल को अब रियायती दरों पर सुविधा उपलब्ध होगी

    Thu Apr 14 , 2022
    शहर के तीनों अस्पताल सर्वसुविधायुक्त बनेंगे-मंत्री डॉ.यादव की मौजूदगी में अस्पताल प्रबंधन को लेकर हुई बैठक उज्जैन। बृहस्पति भवन में कल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें बताया कि माधवनगर सहित तीनों सरकारी अस्पतालों को चेरिटेबल अस्पताल की तरह रियायती दरों पर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved