• img-fluid

    फेसबुक के जरिए चल रहा था किडनी खरीदने का धंधा, आरोपी को लोगों ने पकड़ा और फिर…

  • April 23, 2022


    एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में किडनी निकलवाने के आरोप में भीड़ ने एक शख्स को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आरोपी स्वीकार कर रहा है कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक युवक का अपहरण किया और फिर लखनऊ के अस्पताल में ले जाकर उसकी किडनी निकाल ली.

    दरअसल एटा के भगीपुर के रहने वाले युवक ने बताया कि दो महीने पहले आरोपी अश्विनी ने अपने चार साथियों सहित कलेक्ट्रेट रोड से शाम को उसका अपहरण कर लिया. अगवा किए जाने के बाद आरोपियों ने अपने साथियों सहित कहीं दूर ले जा कर उसकी किडनी निकाल ली. आज वह पकड़ा गया, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.


    वीडियो वायरल होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. दरअसल पीड़ित युवक किशोर कर्ज में डूबा हुआ था. उसने फरवरी महीने में फेसबुक पर किडनी खरीदने वाले कुछ लोगों से संपर्क किया और 23 फरवरी को आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करा कर विशाखापत्तनम पहुंचा.

    वहां जाकर उसने किडनी बेच दी, जिसके लिए उसे किडनी लेने वाले लोगों ने 24 लाख रुपये का चेक दिया. लेकिन एटा आने के बाद जब किशोर का चेक क्लियर नहीं हुआ तो किशोर ने चेक देने वाले लोगों से एक बार फिर से संपर्क किया और लखनऊ पहुंच गया.

    लखनऊ के एक होटल में 8 दिन रहने के बाद भी किशोर को पैसे नहीं मिले तो वह घर वापस आ गया क्योंकि फेसबुक पर बात करने से लेकर किडनी बेचने तक आरोपी अश्विनी ने लाइजनर की भूमिका निभाई थी. किशोर ने फोन कर अश्विनी को अपने घर बुलाया और फिर बंधक बना कर पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी. पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

    Share:

    अमेरिका को समझना होगा कि मित्र को कमजोर नहीं करना चाहिये : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    Sat Apr 23 , 2022
    वाशिंगटन । वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने भारत की नीति को स्पष्ट करते हुये (Explaining India’s Policy) कहा कि अमेरिका को यह समझना चाहिये (America has to Understand) कि अगर उसे मित्र चाहिये (If He wants a Friend) तो वह कमजोर मित्र नहीं हो सकता है (He can’t be a Weak […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved