• img-fluid

    बिना फिटनेस और 5 लाख का टैक्स बकाया होने के बाद भी दौड़ रही थी बस, जब्त

  • June 10, 2024

    • परिवहन विभाग ने 30 से ज्यादा वाहनों पर की कार्रवाई
    • ड्राइवर-कंडक्टर के व्यवहार की भी जांच…स्कूली वाहनों के लिए भी चलाया अभियान…

    इंदौर। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों (Vehicles) के खिलाफ एक बार फिर विशेष अभियान (Special Operations) शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत टीम ने एक बस (bus)को पकड़ा, जिस पर 5 लाख रुपए का टैक्स (tex) बकाया था, वहीं फिटनेस (fitness) भी नहीं था। इस पर बस को जब्त किया गया।


    आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत चेकिंग के दौरान इंदौर से बांसवाड़ा जा रही ओम कृष्णा बस सर्विस लिखी बस (एमपी09-एफए-5553) को जांच के लिए रोका गया। ड्राइवर से जब दस्तावेज मांगे गए तो वह पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर बस का ऑनलाइन रिकार्ड चेक किया गया। इसमें सामने आया कि बस पर मोटरयान कर के 5 लाख रुपए बकाया हैं। वहीं बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका है और बस की हालत भी जर्जर हो रही थी। इस पर बस को जब्त कर आरटीओ ऑफिस लाया गया। बस संचालक के अन्य बसों के रिकार्ड भी चेक किए जा रहे हैं।

    यात्रियों और पालकों से ले रहे चालक-परिचालक का फीडबैक
    आरटीओ ने बताया कि टीम द्वारा यात्री वाहनों के साथ ही स्कूली वाहनों की भी जांच की जा रही है। इस दौरान हम यात्रियों और स्कूल-कॉलेज की बसों में सफर करने वाले बच्चों और उनके पालकों से भी चालक-परिचालक के व्यवहार के लिए फीडबैक ले रहे हैं। किसी भी शिकायत पर कार्रवाई जा रही है। टीम ने अलग-अलग नियम के उल्लंघन के मामलों में 30 अन्य वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई करते हुए 50 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला।

    Share:

    इन्दौर से 4 शहरों की 13 उड़ानें लेट, इनमें 8 उड़ानें अकेले दिल्ली की, यात्री परेशान

    Mon Jun 10 , 2024
    इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर आने और जाने वाले यात्रियों (passengers) को कल काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां से 4 शहरों (4 cities) की आने और जाने वाली कुल 13 उड़ानें (13 flights) एक से ढाई घंटे तक लेट रहीं। इनमें सर्वाधिक 8 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved