इंदौर, विकाससिंह राठौर। बीआरटीएस के रसोमा चौराहे पर कल सुबह डीपीएस की बस को टक्कर मारने वाली यात्री बस देवास से चोरी कर इंदौर लाई जा रही थी। बस मालिक ने बस चोरी होने की सूचना सुबह देवास कोतवाली पुलिस को भी दी थी। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि आज सुबह देवास पुलिस ने ड्राइवर को देवास से गिरफ्तार भी कर लिया।
कल सुबह विजयनगर से एलआईजी की ओर जाते हुए डीपीएस की बस को खेड़ापति ट्रेवल्स की बस (एमपी10-पी-0665) ने पीछे से टक्कर मार दी थी। अच्छी बात यह थी कि दोनों ही बसों में यात्री या बच्चे नहीं थे। हादसे के बाद ड्राइवर बस को छोडक़र भाग गया था। घटना के बाद विजयनगर पुलिस ने बस को जब्त कर थाने पर खड़ा कर दिया था। मामले में बस मालिक के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहे थे। बस मालिक का नाम राजेंद्र पौराणिक निवासी देवास के रूप में सामने आया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि यह बस देवास से चोरी होकर इंदौर आई थी और इसके मालिक ने इसकी सूचना देवास कोतवाली पुलिस को भी दी थी और रात को इसकी एफआईआर भी दर्ज करवाई है। इसकी सूचना इंदौर पुलिस और परिवहन विभाग को भी दी गई है।
बस कटवाने के लिए इंदौर लाने का संदेह
बस मालिक पौराणिक ने बताया कि उनकी बस देवास में उनके ऑफिस के समीप लक्ष्मीनारायण क्लब के पास सर्विस रोड पर खड़ी थी। सुबह जब ड्राइवर और क्लीनर यहां पहुंचे और बस नहीं मिली तो उन्हें सूचना दी। इस पर सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि तडक़े 3.21 बजे यह बस अज्ञात व्यक्ति ने यहां से चोरी कर पहले देवास में ही चौहान ट्रेवल्स के पास खड़ी की गई और यहां से 6.21 बजे इंदौर की ओर लेकर गया। 7.12 बजे बस मांगलिया टोल क्रास करती भी नजर आई। उन्होंने बताया कि फुटेज में दिख रहा व्यक्ति पहले बसों में हेल्पर के रूप में काम करता था। वह संभवत: इंदौर में भमोरी में बस को कटवाकर बेचने के लिए लाया था, लेकिन इसके पहले ही यह हादसा हो गया।
देवास में पकड़ा गया चोर, अधिकारियों को कहानी पर संदेह
पौराणिक ने बताया कि आज सुबह पुलिस से सूचना मिली कि चोर को इंदौर से देवास आते हुए बस से पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी घोषणा नहीं की है। वहीं दूसरी ओर कार्रवाई की तैयारी में बैठे इंदौर के अधिकारियों को घटना को लेकर कई तरह के संदेह भी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पौराणिक आज बस की सुपुर्दगी के लिए इंदौर आएंगे। यहां भी पुलिस उनके बयान लेगी। मामले में आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि हम बस का फिटनेस और परमिट निरस्त करने की तैयारी में थे, तभी यह जानकारी मिली है। अब पुलिस की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved