इंदौर। तकरीबन तीन साल से उलझे पड़े एबी रोड एलिवेटेड ब्रिज का मामला सुलझने के बाद 306 करोड़ रुपए के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर छाई तमाम आशंकाएं दूर हो गई हैं। रविवार को हुई बैठक में तय किया गया कि एमआर-9 चौराहे से नौलखा के बीच 6.60 किलोमीटर लंबे ब्रिज का काम जनवरी से ही शुरू किया जाए। यह भी फैसला हुआ है कि बस लेन जस की तस रखी जाए और इसे ब्रिज बनने के बाद ऊपर शिफ्ट नहीं किया जाए।
अग्निबाण ने सबसे पहले 21 दिसंबर के अंक में ही यह बता दिया था कि बीआरटीएस कॉरिडोर पर बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज को लेकर जल्द ही फैसला हो सकता है, क्योंकि सत्ता में आते ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है। यह ब्रिज अब तक इसलिए नहीं बन पा रहा था, क्योंकि शहर के जनप्रतिनिधि और अफसर यह फैसला नहीं ले पा रहे थे कि ब्रिज बनने के बाद बस लेन को ऊपर शिफ्ट किया जाए या उसे जस का तस रखा जाए। ताजा निर्णय के बाद बस लेन यथावत रखी जाएगी और थ्रू ट्रैफिक (सीधे आने-जाने वाला) एलिवेटेड ब्रिज से गुजर सकेगा। 17 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथों काम का भूमिपूजन होगा। दो साल में यह ब्रिज बनाने का लक्ष्य है, जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से ट्रैफिक डायवर्ट कर काम किया जाएगा। ब्रिज के पिलर इस तरह डिजाइन किए गए हैं, जिनसे बीआरटीएस के किसी बस स्टेशन को शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा। कुछ जगह बस लेन की चौड़ाई पिलर के कारण थोड़ी बढ़ाना पड़ सकती है।
टू लेन चौड़ी होंगी तीन भुजाएं, चढ़-उतर सकेंगे वाहन
ठ्ठ एलिवेटेड ब्रिज के बीच में तीन अतिरिक्त भुजाएं रहेंगी, जो ग्रेटर कैलाश रोड, ढक्कनवाला कुआं मेन रोड और शिवाजी वाटिका-बायपास रोड पर बनाई जाएंगी। तीनों भुजाओं का उपयोग तय नियमों के अनुसार वाहन चालक चढऩे-उतरने के लिए कर सकेंगे। भुजाओं के बीच में डिवाइडर भी रहेंगे।
ठ्ठ सूत्रों ने बताया कि ग्रेटर कैलाश रोड वाली भुजा का इस्तेमाल एलआईजी से आकर ग्रेटर कैलाश रोड पर उतरने वाले वाहन चालक कर सकेंगे। इसके अलावा जिन वाहनों को ग्रेटर कैलाश से नौलखा या आगे की तरफ जाना है, वे ब्रिज पर जा सकेंगे। जिन वाहनों को एलआईजी तरफ जाना है, उन्हें नीचे से गुजरना होगा।
ठ्ठ ढक्कनवाला कुआं मेन रोड तरफ बनने वाली भुजा से जो वाहन चालक एलआईजी की तरफ जाना चाहते हैं, वे ब्रिज पर चढ़ सकेंगे। साथ ही नौलखा तरफ से आने वाले वाहन इस भुजा से ढक्कनवाला कुआं की तरफ उतर सकेंगे।
ठ्ठ शिवाजी प्रतिमा जंक्शन पर बनने वाली भुजा का उपयोग नौलखा तरफ जाने वाले वाहन तो कर ही सकेंगे, साथ ही एलआईजी-पलासिया तरफ से जिन वाहनों को बायपास या कृषि कॉलेज की तरफ उतरना है, वे भी ब्रिज पर चढ़ सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved