इंदौर। परसों शाम को शहर में हुई बारिश ने कई चौराहे के यातायात को बिगाड़ दिया था। ऐसे ही हालात मधुमिलन पर भी बने थे, लेकिन तब ज्यादा परेशानी आई, जब एक बस चालक ने यहां अपनी मनमानी करते हुए यातायातकर्मियों की बात नहीं मानी और चौराहे को जाम कर दिया। इंदौर से सेंधवा की ओर चलने वाले राजस्थान पासिंग ये बस लापरवाहीपूर्वक चलाने हुए बस चालक लेकर आया। बस चालक प्रेशर हॉर्न भी दे रहा था। जब यहां यातायात प्रबंधन कर रहे अधिकारी और जवानों ने रोका, तो बहस करने लगा और बस की वजह से चौराहे पर यातायात जाम हो गया। यहां यातायात प्रबंधन का काम देख रहे सूबेदार सैयद काजिम हुसैन रिजवी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को विधिवत जब्त किया और कोर्ट का चालान बनाया। कल कोर्ट ने शारदा ट्रेवल्स की इस बस पर 20 हजार 500 रुपए का दंड लगाया।
बिछड़े बच्चे को परिवार से मिलाने वालों को मिला इनाम
परसों दोपहर को मधुमिलन चौराहे पर परिवार से बिछड़े बच्चे को अपने परिवार से मिलवाने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक डीसीपी ने नकद पुरस्कार से नवाजा है। बच्चा एक जगह खड़े होकर रो रहा था, तब यहां यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सहायक उपनिरीक्षक मुकेश चौधरी और उनकी टीम की उस पर नजर पड़ी थी और टीम ने बच्चे से पूछताछ कर उसे थाना संयोगितागंज को सौंपा था। थोड़ी ही देर में बच्चा सुरक्षित अपने परिवार को मिल गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved