img-fluid

भीषण हादसा : कार के ऊपर चढ़ी बस, देखते ही देखते जिंदा जल गए 5 लोग

September 15, 2021

रामगढ़: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) में आज (बुधवार को) एक भीषण दुर्घटना (Jharkhand Accident) हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं. रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले के रजरप्पा पुलिस थाना इलाके में गोला-रामगढ़ रोड पर मुरबंदा लारी के पास सुबह लगभग आठ बजे एक कार की दूसरी तरफ से आ रही बस से आमने-सामने की भीषण टक्कर (Bus Hit Car) हो गई.

कार के ऊपर बस चढ़ गई. फिर कार में सवार सभी पांच लोग वहीं बुरी तरह फंस गए. उन्होंने कहा कि थोड़ी ही देर बाद कार में आग लग गई और एक लड़के और दो महिलाओं समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत (Five People Burnt Alive In Car) हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई है.

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. रामगढ़ एसपी ने बताया कि गाड़ी पटना के आलोक रौशन के नाम रजिस्टर है. मृतकों की पहचान और अन्य कार्रवाई के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया गया है.


डिवाइडर से टकराकर कार पलटी
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि एक और दुर्घटना कुज्जू घाटी में हुई. बिहार के शेखपुरा से पांच लोग रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तका मंदिर के दर्शन के लिए कार से आ रहे थे. सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तेज स्पीड के कारण कुज्जू घाटी में संतुलन बिगड़ जाने से कार सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि अन्य दो लोगों का रामगढ़ में ही इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना में मारे गए दोनों लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

Share:

इन राज्यों में भारी बारिश मचा सकती है कहर, IMD ने दी चेतावनी; हो जाइए सावधान

Wed Sep 15 , 2021
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 18 सितंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा के समुद्री तट पर पैदा हुए डिप्रेशन (Depression At Odisha Coast) की वजह से भारत के 13 राज्यों में बारिश हो सकती है. इन राज्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved