img-fluid

सवारियां उतरते ही बस में लगी आग, स्टाफ ने भागकर बचाई जान

November 21, 2023

इंदौर। आज सुबह एक बस में सवारियां उतरते ही आग लग गई। जिस समय आग लगी, तब बस में केवल स्टाफ ही बैठा था। उन्होंने भी भागकर जान बचाई।


सूरत से आज सुबह पाटीदार ट्रेवल्स (Patidar Travels) की बस इंदौर (Indore) आई और नवलखा मेनरोड पर खड़ी हुई। इस दौरान बस में सवार सभी सवारियां उतर गईं, बस में केवल स्टाफ बैठा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से बस में से धुआं निकलने लगा। यह देखकर बस का स्टाफ भी बस से ुउतरकर भागा और अपनी जान बचाई। इसके बाद बस धू-धू कर जलने लगी। बस पूरी तरह जल गई। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आकर आग बुझाई। बताया जा रहा है कि आगजनी में बस के अंदर रखा लगेज भी जल गया। उधर बस में आग के चलते रास्ते पर भी जाम लग गया। कई वाहन चालक फंस गए, जबकि कुछ लोग खड़े होकर बस का वीडियो बनाने लगे। आशंका है कि लंबे सफर के दौरान बस का इंजन अथवा वायरिंग गर्म होने के चलते शॉर्ट सर्किट से आग लगी। गनीमत रही कि सवारियां उतर गईं, नहीं तो जनहानि हो जाती।

Share:

कट मारने के विवाद में युवकों को सडक़ पर बेल्ट से पीटा

Tue Nov 21 , 2023
दो जगह चाकूबाजी की घटनाएं इंदौर। एक छात्र पर कुछ युवकों ने चाकू (Knife) से हमला कर दिया। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंशुल पिता विनय निवासी एलआईजी आईपीएस (IPS) की तैयारी कर रहा है। उसका कहना है कि आजाद नगर क्षेत्र में वह सोहेल भाई से मिलने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved