उज्जैन। उज्जैन से आगर की ओर जाने वाला रोड अब हादसों की सड़क बनती जा रही है। एक सप्ताह पहले विधायक के भाई सहित दो लोगों की दुर्घटना में मौत हुई थी और कल दोपहर में घोंसला के समीप यात्रियों से भरी बस पलटी खा गई। दुर्घटना का कारण आगर रोड पर चल रहे निर्माण कार्य बन रहा है। आगर रोड पर मेंटेनेंस चौड़ीकरण के चलते दुर्घटनाएँ बढ़ गई हैं। राघवी थाना पुलिस ने बताया कि कल दोपहर घोंसला में ढाबे के पास ब्रह्माणी ट्रेवल्स की यात्रियों से भरी बस पलटी खा गई। दुर्घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट आई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और आसपास के ग्रामीणों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकलवाया और अस्पताल लेकर आए। दुर्घटना में घायलों के नाम संपतबाई, ममता बाई, भूपेन्द्रसिंह, हरीश निवासी बमोरी, मुकेश सहित 12 लोग शामिल हैं।
सभी को मामूली चोटें आई थीं जिन्हें मरहम पट्टी करवाकर घर भेजा गया। बस पलटने के दौरान बस का चालक बाबूलाल कूदकर भाग गया था जिसकी तलाश की जा रही है। बस में सवार एक यात्री ग्राम सवार निवासी सवसिंह ने बताया कि चालक लापरवाही से बस चला रहा था और सड़क पर निर्माण होने के कारण गड्ढे में अगला पहिया आने से कमानी टूट गई और बस पलटी खा गई। उल्लेखनीय है कि आगर रोड को टूलेन किए जाने का कार्य चल रहा है और पूरे मार्ग को खोद रखा है। इस कारण से आए दिन दुर्घटना हो रही है। एक सप्ताह पहले कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय के भाई अपने भतीजे और एक अन्य साथ कार से लौट रहे थे और इसी मार्ग पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और यहाँ पर काम चलने संबंधी कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगवा रखा है। उक्त मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी नहीं है। बताया जा रहा है कि उक्त बस उज्जैन से सवारी भरकर सोयत के लिए रवाना हुई थी।
कर्मचारी की मौत के 5 माह बाद दर्ज हुआ प्रकरण
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि पानबिहार निवासी गोकुल पिता मांगीलाल यादव उम्र 22 साल बिजली कंपनी के ठेकेदार के पास काम करता है और सितंबर में देसाईनगर के पोल काम करते समय उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों द्वारा बिना सुरक्षा व बिना उपकरण व बिना प्रशिक्षण के काम कराने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved