img-fluid

इंदौर की चोइथराम मंडी में बच्चा चोर गैंग की दादागीरी

July 18, 2024

मंडी में महंगे आलू-प्याज की चोरी… व्यापारी परेशान, गार्ड और हम्मालों को भी धमकियां

इंदौर। प्रदेश (State) की सबसे बड़ी देवी अहिल्याबाई (Devi Ahilyabai) आलू-प्याज, फल एवं सब्जी मंडी (चोइथराम मंडी) (Choithram Mandi) की अव्यवस्थाओं से किसान, व्यापारी और आमजन हमेशा परेशान रहे। यहां सुरक्षा के नाम पर संदेह की स्थिति रही है, कई बार व्यापारियों (Merchants) के साथ लूट जैसी घटनाएं भी होती आई हैं। फिलहाल आलू-प्याज महंगे हो रहे हैं और चोइथराम मंडी में बच्चा चोर गैंग (child thief gang) व्यापारियों के आलू-प्याज की चोरी कर रही हैं, व्यापारी परेशान हैं। मंडी प्रशासन बच्चा गैंग के आगे बौना नजर आ रहा है।



चोइथराम मंडी में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दक्षिण भारत के राज्यों से बड़ी संख्या में आलू-प्याज, फल और सब्जियों की आवाजाही रोजाना रहती है। यहां पर सुरक्षा के नाम पर जो गार्ड तैनात हैं उनकी संख्या को लेकर व्यापारी-हम्मालों के बीच एक राय नहीं रही है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी समिति की ओर से 75 गार्ड की नियुक्ति यहां की गई है, लेकिन मौके पर 20 गार्ड भी सुरक्षा के नाम पर मौजूद नहीं रहते। दिन में कई बार यातायात की दिक्कत, जाम जैसी स्थिति बनती है। मुख्य द्वार के समीप एक सप्ताह पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तो हुई, लेकिन दो-तीन बड़े दुकानदार अभी भी जमे हुए हैं, जिन्हें मंडी प्रशासन हटाने में संकोच कर रहा है। 3 दिन पहले राधे-राधे ट्रेडर्स की दुकान नंबर 72 से बच्चा चोर गैंग ने आलू-प्याज कट्टों में से निकाल लिए, इसके सीसीटीवी फुटेज भी संबंधित व्यापारी हरिकिशन सोनी के पास उपलब्ध हैं। विरोध करने पर बच्चा चोर गैंग के माता-पिता व्यापारी के साथ दादागीरी करने आए, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई। इसी प्रकार हम्माल और सुरक्षा गाड्र्स के साथ भी बच्चा चोर गैंग और इनके माता-पिता समूह में एकजुट होकर दादागीरी करते हैं। मंडी में अव्यवस्थाएं हो रही हैं। व्यापारी, हम्माल और किसान हर कोई परेशान है। मंडी प्रबंधन इस मामले में गंभीर कम ही नजर आ रहा है।

नाम के सुरक्षा गार्ड, सिर्फ वसूली पर ध्यान
मंडी में सुरक्षा के नाम पर 5 से 7 गार्ड ही उपलब्ध नजर आते हैं और यह भी वाहनों को सुव्यवस्थित नहीं करते। यहां बार-बार जाम लगता है। यहां तैनात गार्ड वसूली में सक्रिय रहते हैं। मंडी प्रशासन सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर सक्रिय नहीं है। बच्चे व्यापारियों का माल चोरी करने के आदी हो गए हैं।
मुन्नालाल कौशल, अध्यक्ष, लोडिंग वाहन संगठन

तेजी से भाग जाते हैं, कई बार जेल भेजा
मंडी में कामकाज करने वालों के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में आ जाते हैं। यह चोरी की घटनाओं में संलिप्त भी रहते हैं। कई बार ऐसे बच्चों को जेल भी पहुंचाया है। यह पकड़े जाने पर या पकड़े जाने के डर से इतनी तेजी से भागते हैं कि दुर्घटना का अंदेशा रहता है।
नरेश परमार, प्रभारी मंडी सचिव

समीप में बस्तियां, यहां के बच्चे सक्रिय
मंडी के समीप तीन-चार बस्तियां और नालों के करीब लोग रहते हैं। इन्हीं के बच्चे मंडी में चोरी आदि की घटनाओं में सक्रिय हैं। यह बसाहट अवैध है, जिन्हें हटाने के लिए नगर निगम से कार्रवाई का इंतजार है। सुरक्षा के इंतजाम हमेशा किए जाते हैं, पर बच्चे व्यापारियों को नुकसान न पहुंचाएं इसके लिए और ज्यादा ठोस व्यवस्था की जाएगी। कई बार हम्मालों के साथ भी इन बच्चों के माता-पिता का आमना-सामना, लड़ाई-झगड़ा जैसी स्थितियां निर्मित होती हैं।
धर्मेंद्र तोमर, मंडी प्रभारी

Share:

पुष्य नक्षत्र पर अब इंदौर के सरकारी अस्पतालों में पिलाएंगे स्वर्णप्राश

Thu Jul 18 , 2024
सम्भाग आयुक्त की पहल पर अब लोकमान्य नगर और राऊ के अलावा अब हर 6 माह से लेकर 12 साल के बच्चों को 15 एमएल का डोज पिलाया जाता है इंदौर। हर पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) पर स्वर्णप्राश (Swarnaprash) दवा जो अभी तक सिर्फ लोकमान्य नगर (Lokmanya Nagar) और राऊ (Rau) के आयुर्वेदिक अस्पतालों (Ayurvedic […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved