नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते हफ्ते से जारी तेजी का दौर आखिरकार एक बार फिर से थम गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गई जो कारोबार के अंत तक बढ़ती गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 571 अंक टूटकर 58 हजार के नीचे आ गया और 57,2912 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 169 अंक की गिरावट लेते हुए 17,118 के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार को मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी चढ़कर 58030 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 46.50 अंक या 0.27 फीसदी ऊपर 17333 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। बाजार खुलने के साथ लगभग 1633 शेयरों में तेजी आई है, 602 शेयरों में गिरावट आई है और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि बीते हफ्ते लगातार दो दिन बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ था। बीते गुरुवार को शेयर बाजार में होली की बहार देखने को मिली थी। होलिका दहन के दिन बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद अंत में जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 1047 अंक या 1.84 फीसदी चढ़कर 57,864 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएई का निफ्टी 311 अंक या 1.90 फीसदी की उछाल के साथ 17,287 के स्तर पर बंद हुआ था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक्र 17 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली थी। अन्य हफ्तों की तुलना में यह सप्ताह होली के त्योहार पर अवकाश के कारण छोटा था। रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में चार फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इसमें कहागया कि 60 स्मॉल कैप में 10 से 25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक 10 सप्ताह के बाद शुद्ध खरीदार बनते हुए दिखाई दिये।
बीते हफ्ते रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर दिखाई दिया है। बीएसई सेंसेक्स 2,313.63 अंक (4.16 प्रतिशत) बढ़कर 57,863.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 656.6 अंक (3.94 प्रतिशत) बढ़कर 17,287.05 पर बंद हुआ। इस बीच निफ्टी ऑटो और बैंक इंडेक्स प्रत्येक में 5 प्रतिशत से अधिक और रियल्टी इंडेक्स 4.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर इंडेक्स की बात करें तो बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप में दो-दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स में चार प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved