चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के रतननगर थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कुछ दबंगों ने एक शख्स से बदला लेने के लिए उसकी दो साल की मासूम बेटी का अपहरण कर लिया. उसके बाद मासूम के साथ गंदी हरकतें की गई. इससे पहले उस शख्स के घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ बदसूलकी और अश्लील हरकतें की. वारदात के बाद गांव की महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया और वे मासूम और उसकी मां को लेकर पुलिस थाने पहुंची. पुलिस ने मासम बच्ची की दादी की रिपोर्ट पर 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
महिला थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि रतननगर इलाके के एक गांव की 50 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी है कि दो दिन पहले 25 जुलाई को वह अपनी पुत्रवधु, 2 साल की पोती तथा 4 वर्षीय पोते के साथ घर पर थी. उसका 30 वर्षीय बेटा आईफ्लू से संक्रमित होने के कारण खेत में बनी ढाणी में था ताकि घर में अन्य कोई संक्रमित ना हो. उस रोज रात करीब 9 के बजे उनके घर के सामने दो-तीन गाड़ियां आकर रूकी. उनमें से कृष्ण सिंह, संदीप सिंह अपने हाथ में पिस्टल और सत्यवीरसिंह लोहे का पाइप लिए हुए था. उनके साथ 10-12 अन्य लड़के हाथों में लाठी सरिये लिए हुए थे.
मासूम की मां की ओढ़नी खींचकर उतार दी
रिपोर्ट में बताया गया कि वे लोग जबरन उनके घर के अंदर घुस आये. कृष्ण सिंह, संदीप सिंह और सत्यवीर सिंह उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. वे लोग जोर-जोर से उसके बेटे का नाम लेकर उसे गालियां देने लगे. उसे सुनकर उसकी पुत्रवधु अपने कमरे से बाहर आई तो कृष्ण सिंह, संदीप सिंह और सत्यवीर सिंह उसकी पुत्रवधु के साथ अश्लील हरकतें करने लगे. पुत्रवधू ने जब इसका विरोध किया तो कृष्ण सिंह ने उसकी ओढ़नी खींचकर उतारकर संदीप सिंह की तरफ फेंक दी. संदीप सिह ने अपने गले के चारों तरफ लपेट लिया. आरोपियों ने कमरे में उसकी पुत्रवधू के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया.
बच्ची को घर से दूर जोहड़े के पास ले गए
उसी दौरान हो हल्ला सुनकर उसकी 2 साल की पोती जाग गई और रोने लगी. उसके बाद आरोपी उसकी पोती को उठाकर ले गए. जाते वक्त धमकी दे गए् कि इसके पिता को हमारे पास भेज देना वरना उसकी लड़की को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. इस पर उसने अपने बेटे को घटना के बारे में बताया. बाद में बच्ची की तलाश शुरू की गई. तलाश के दौरान घर से काफी दूर बने जोहड़े के पास पहुंचे तो बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने वहां जाकर देखा कि कृष्ण सिंह, संदीप सिंह व सत्यवीर सिंह बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे.
आरोपी पिकअप में बैठकर फरार हो गए
उन्होंने शोर मचाया तो वे तीनों उसको वहीं छोड़कर अपनी सफेद रंग की पिकअप में बैठकर भाग गए. घर लाकर बच्ची को संभाला को उसकी छाती पर चोट के निशान थे. तब उसके बेटे ने बताया कि आरोपियों ने गांव में किसी आदमी के साथ झगड़ा किया था. तब उसने गांव में कहा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा करवाना चाहिए. इसी बात का बदला लेने के लिये उन्होंने यह हरकत की है. रिपोर्ट में बताया गया कि अभी तक इन लोगों के भय के कारण मुकदमा दर्ज करवाने नहीं आ सके. अब परिवार के लोग हमारे साथ होने पर मुकदमा दर्ज करवाने आये हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved