img-fluid

मंदिर की जमीन पर तन रही इमारत भी ढहाई

September 27, 2021


इंदौर। आज सुबह नगर निगम (municipal Corporation)
की एक और टीम नगर निगम अधिकारी अनूप गोयल (Municipal Corporation Officer Anoop Goyal)  और अश्विन जनवदे (Ashwin Janavade) के नेतृत्व में पीपल्याराव (Pipalya Rao area) क्षेत्र में पहुंची। वहां खसरा नंबर 393 पर लस्सन के खेत में पांच मकान पहले से ही अवैध रूप से बना लिए गए थे। वहां लोगों का रहवास होने के कारण निगम ने कार्रवाई नहीं की, लेकिन संजय राठौर (Sanjay Rathor) और अन्य द्वारा बनवाई जा रही जी प्लस 2 की इमारत को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। उक्त जमीन गुटकेश्वर मंदिर (Gutkeshwar temple)  समिति की है, जहां लोगों द्वारा अवैध निर्माण (illegal construction) शुरू कर दिए गए थे। पांच मकान पहले से ही बनकर तैयार थे, जहां लोगों का रहवास होने के कारण प्रशासन और निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की, लेकिन वहां बन रही एक नई इमारत (building) को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। निगम अधिकारियों के मुताबिक गुटकेश्वर मंदिर की जमीन के खसरा नंबर 393 पर अवैध रूप से कई निर्माण होने की शिकायतें आ रही थीं। पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में जांच भी शुरू की थी। वहां संजय राठौर और अन्य के द्वारा जमीन पर एक इमारत का निर्माण किया जा रहा था, जो जी प्लस 2 बन चुकी थी। अधिकारियों ने वहां पहुंचने के बाद काम कर रहे मजदूरों को हटवाया और पोकलेन व जेसीबी लगाकर इमारत तोडऩा शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) और निगम का अमला भी मौजूद था।


एमटीएच में मंदिर की जमीन पर दोपहर में हटाएंगे कब्जे
एमटीएच स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से टीन शेड (Teen Shed) बनाने के साथ कब्जे कर लिए गए हैं, जिन्हें आज दोपहर में हटाने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के लिए निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल जुटाया, ताकि विवाद की स्थिति बनने पर उससे निपटा जा सके।

Share:

PM मोदी ने सरकारी कार्यालयों को दिए निर्देश, 31 अक्टूबर तक निपटाएं सभी पेंडिंग फाइल्स

Mon Sep 27 , 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों (government offices) में अगले महीने से एक ‘अनोखी’ स्वच्छता मुहिम (Cleanliness Drive) चलाई जाएगी. ‘अनोखी’ इस लिहाज से कि ये साफ-सफाई लंबित शिकायतों, पुरानी-अनचाही फाइलों के निपटान से जुड़ी होगी. इसके अलावा, संसद में दिए गए आश्वासनों को संबंधित मंत्रालयों को 31 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved