भोपाल। अग्निवीर योजना के तहत प्रदेश में होने वाली सेना भर्ती रैलियों का बजट दोगुना से ज्यादा कर दिया गया है। पहले सेना भर्ती रैलियों का बजट पांच लाख निर्धारित था, अब इसे 12 लाख रुपये कर दिया गया है। इस बजट के अलावा अगर भर्ती रैली में अतिरिक्त बजट की जरूरत पड़ेगी तो अन्य विभागों से सहयोग भी लिया जा सकता है। भर्ती रैली के बढ़े बजट से व्यवस्थाओं पर भी फर्क दिखेगा। रोजगार संचालनालय मप्र की ओर से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिए गए हैं।
जोनल सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर, एआरओ महू, एआरओ ग्वालियर, एआरओ भोपाल व वायु सेना भर्ती केंद्र भोपाल द्वारा अग्निवीर योजना के तहत प्रक्रिया कराई जा रही है। सेना भर्ती रैलियों के आयोजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए बजट आवंटन रोजगार संचालनालय की ओर से किया जाता है। यह बजट आवंटन अब बढ़ा दिया गया है। अक्टूबर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की महिला अभ्यर्थियों के लिए जबलपुर में आयोजित होने जा रही रैली के लिए ग्वालियर से सैकड़ों की संख्या में महिला अभ्यर्थी आनलाइन पंजीयन करवा रही हैं।
आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तीन सितंबर थी।
१४ जिलों में भर्ती रैली अक्टूबर में
प्रदेश के 14 जिलों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली अक्टूबर में ही आयोजित होगी, इसके लिए आवेदन की तिथि सात सितंबर है। महिला अभ्यर्थियों के लिए थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली 19 से 22 अक्टूबर तक जबलपुर में आयोजित होगी। सागर में सात से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित सेना भर्ती रैली में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सागर, दमोह जिले के पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved