• img-fluid

    प्राधिकरण का फायदे वाला Budget पारित किया.. नई आवासीय योजना आई

  • June 15, 2021

    उज्जैन। विकास प्राधिकरण के साल 2021-22 का बजट कल पेश हुआ और इसे मंजूर भी कर दिया गया। इसमें 2.84 करोड़ लाभ होना बताया गया। इसी के साथ नई आवासीय योजना को मंजूरी दी गई लेकिन विभाग की सबसे बड़ी कानीपुरा आवासीय योजना अधर में ही रह गई है।
    विकास प्राधिकरण कार्यालय में कल दोपहर बाद संभागायुक्त व प्राधिकरण अध्यक्ष संदीप यादव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। इसमें साल 2021-22 का नया बजट पेश किया गया। 2.84 करोड़ लाभ के बजट को बैठक में मंजूरी दी गई। बजट में 69 करोड़ की आय और 67 करोड़ का व्यय निर्धारित किया गया। इसी के साथ नई आवासीय योजना के प्रस्तावों को भी बोर्ड में मंजूरी दी गई। नई आवासीय योजना में शिप्रा विहार योजना के तहत लगभग 300 प्लाट का वाणिज्य केन्द्र विकसित किया जाना मंजूर किया गया। इधर तीन साल पहले विकास प्राधिकरण द्वारा कानीपुरा में विभाग की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना मंजूर की थी। इसमें 86 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर 4500 आवासीय मकान बनाने थे। यह योजना अभी तक जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से समझौता नहीं होने के कारण अटकी हुई है।

    Share:

    खुला लूट का षड्यंत्र

    Tue Jun 15 , 2021
    अजीब विडंबना… पुलिस जांच में दोषी पर गिरफ्तारी और कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद नागदा। दो सप्ताह तक लूट की कहानी सुनाकर पुलिस की नींद हराम करने वाले फरियादी जाँच के बाद अब खुद आरोपी बन चुके हैं, उनकी गिरफ्तारी और प्रकरण का फैसला न्यायालय से होगा। सोमवार को सीएसपी मनोज रत्नाकर और थानाप्रभारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved