उज्जैन। नगर निगम का बजट सम्मेलन आज होने जा रहा है। यह बजट सम्मेलन हंगामेदार और बहस बाजी के बीच शुरु हुआ। क्योंकि भाजपा के बोर्ड ने नए कर जनता पर लगाए हैं इसका कांग्रेस विरोध करेगी और आपत्ति दर्ज कराएगी। नगर निगम का बजट सम्मेलन आज 11 बजे शुरू हुआ। इस बजट के सम्मेलन में बहस और विरोध बड़े पैमाने पर हुआ। प्रतिपक्ष के नेता रवि राय ने बताया महापौर ने जनता और प्रेस से बोला था कि किसी प्रकार का कोई नया कर इस बजट में नहीं लगाया जाएगा, जबकि इस नए बजट में एजेंडे में कुल 15 बिंदु हैं। 15 बिंदुओं में से सात बिंदुओं में जनता पर नए कर लगाने की बात कही गई है, वहीं महापौर और उनकी परिषद ने पिछले दिनों बुद्धिजीवी वर्ग के नागरिकों और अन्य वर्ग के लोगों की बैठक बुलाई थी और सुझाव लिए थे। इन सुझाव में से एक भी सुझाव शामिल नहीं किया गया। यह बजट पुराने बजट का ही नया रूप है। इसलिए कांग्रेस नये कर लादने का विरोध करेगी और सदन में आपत्ति भी दर्ज कराएगी। कुल मिलाकर आज का बजट सम्मेलन हंगामेदार रहने वाला है। क्योंकि बजट का बिंदु सबसे आखरी में है और इसके पहले नए-नए कर वाले बिंदू हैं जिन पर अच्छी खासी बहस होगी। निगम के इस सम्मेलन में विपक्ष के नेताओं ने प्रति प्रश्न किए लेकिन कई बार स्थिति यह बनी कि अध्यक्ष और महापौर प्रश्नों का जवाब नहीं दे सके।
एक दो अधिकारियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
नगर निगम के झोन अध्यक्ष ने कल एक स्वर में भाजपा पार्षद दल की बैठक में आपत्ति दर्ज कराई थी कि नगर निगम में अधिकारी उनके फोन नहीं उठाते हैं और काम नहीं करते हैं। ऐसे में जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। चुनावी साल में ऐसा ही चलता रहा तो कैसे काम चलेगा। आज सदन में सभी झोन अध्यक्ष और भाजपा के पार्षद तथा कांग्रेस के पार्षद इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराएंगे और फोन नहीं उठाने वाले और काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की बात करेंगे। माना जा रहा है कि एक-दो अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved