• img-fluid

    विजयनगर पर बीआरटीएस की बस लेन को संकरा कर मिक्स लेन को करेंगे चौड़ा

  • July 09, 2024

    बस स्टॉप तक पैदल यात्रियों के लिए जाने वाली रैलिंग तोड़ी, अब बस कॉरिडोर की चौड़ाई कम होगी

    इंदौर। शहर (Indore) के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक विजयनगर पर अब एलआईजी की ओर से जाने वाले वाहन चालकों को जल्द ही राहत मिलेगी। यहां बीआरटीएस (BRTS) की मिक्स लेन को चौड़ा करते हुए बस लेन को संकरा किया जाएगा। इसके लिए आज सुबह विजयनगर (Vijayanagar) चौराहे से बस स्टॉप तक पैदल लोगों को जाने के लिए बनाई गई रैलिंग को तोड़ दिया गया है। अब जल्द ही बीआरटीओ की रैलिंग को तोड़ते हुए बस लेन को संकरा किया जाएगा।


    एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक ने बताया कि बीआरटीओ के प्रमुख चौराहों पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए कुछ समय पहले एआईसीटीएसएल के साथ ही जिला प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने एक संयुक्त सर्वे किया था। इस सर्वे में सामने आया था कि एआईजी की ओर से विजयनगर चौराहे पर जाने वाली मिक्स लेन की सडक़ चौराहे पर आकर काफी संकरी हो जाती है, जिससे यहां वाहन का दबाव बढ़ जाता है और जाम की स्थिति बनती है। यहां पुराने आरटीओ के बाहर एक मंदिर भी है, जिसके कारण भी मिक्स लेन की चौड़ाई कम है। इसे देखते हुए समाधान निकाला गया था कि चौराहे पर जाकर जो बस लेन का मुंह चौड़ा और मिक्स लेन का मुंह संकरा हो रहा है, उसे एक जैसा किया जाए। इसके लिए आज निगम ने बस लेन तक पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए बनाई गई रैलिंग को तोड़ दिया गया है। अब जल्द ही कॉरिडोर की मुख्य रैलिंग को भी चौराहे के समीप से तोड़ते हुए इसे संकरा कर दिया जाएगा। इससे चौराहे पर मिक्स लेन की चौड़ाई बढ़ जाएगी और यातायात का दबाव कम हो जाएगा। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इससे विजयनगर चौराहे से बस स्टॉप तक पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जरूर परेशानी खड़ी हो जाएगी।

    एक-एक बस गुजरती नहीं और मिक्स लेन से दोगुनी सडक़ बीआरटीएस को दे डाली
    बीआरटीएस कॉरिडोर में बस लेन की चौड़ाई को लेकर शुरुआत से ही सवाल उठते रहे हैं। इस बात पर आम लोगों से लेकर सामाजिक संगठनों तक की आपत्ति रही है कि जिस बस लेन में एक समय में दो बस भी साथ में नहीं गुजरती उसके लिए इतना स्थान रखा गया हैं, वहीं जिस मिक्स लेन में लाखों वाहन गुजरते हैं उसे कम स्थान दिया गया है। इसे लेकर एक केस कोर्ट में भी चल रहा है। वहीं इन्हीं आपत्तियों के चलते भोपाल का बीआरटीएस तोड़ा भी जा चुका है। अब अफसर जागकर इंदौर के कॉरिडोर को भी दुरुस्त करने में जुटे हैं। हालांकि भोपाल के बीआरटीएस को तोडऩे के बाद दुकानदार आगे तक कब्जा जमाकर बैठे हैं।

    Share:

    बजट से पहले वसुंधरा राजे से क्‍यों मिले CM भजनलाल, जानें बैठक के क्या हैं सियासी मायने?

    Tue Jul 9 , 2024
    जयपुरः राजस्थान में 10 जुलाई के बजट पेश होने वाला है, लेकिन इससे पहले सियासी हलचल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को वसुंधरा राजे से मुलाकात की है. इस एक घंटे की बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राजस्थान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved