आगर मालवा। आगर मालवा जिले के निपानिया बैजनाथ गांव में 1 दिसंबर 2021 की रात 8 से 9 बजे के बीच 44 वर्षीय नूर मोहम्मद की उसके घर में ही गला रेतकर अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई थी, इस अंधे कत्ल के मामले में एसपी ने चार दल बनाकर जांच शुरू की। आखिर 24 वें दिन शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया और घटना को अंजाम देने वाले मृतक के साढ्ू सोहेल पिता इब्राहिम उर्फ अब्बू पठान 22 साल और उसके चचेरे भाई जाफर उर्फ टीपू पिता मुबारिक उर्फ बारी खान 22 वर्ष निवासीगण बड़ौद थाना बड़ौद को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस सनसनीखेज मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नूर मोहम्मद की तीन शादियां हुई थी, मृतक की तीसरी पत्नी रानी की छोटी बहन जरीना से मृतक के शारीरिक संबंध थे, जरीना की शादी बड़ौद के सोहेल खान से करीब डेढ़ साल पहले हुई थी।
प्रेम संबंध की जानकारी मृतक ने खुद अपनी साली की सुहागरात पर अपने साढ़ू को मोबाइल कर दी थी और कहा था कि वह जरीना से दूरी बनाए रखे, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। उसी दिन से मृतक का साढ्ूू परेशान था। आरोपी ने कई बार समझाया लेकिन मृतक अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था। 1 दिसम्बर को मृतक और आरोपी की पत्नी अपने मायके गंगापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गई हुई थी और मृतक के अकेले घर होने की जानकारी आरोपी सोहेल को थी। इसी मौके का फायदा उठाकर सोहेल अपने चचेरे भाई जाफर को साथ लेकर बाइक से मृतक के घर पहुंचा और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। गहन जांच के बाद आखिर पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई, आरोपी सोहेल ने पुलिस को बताया कि उसने एक टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या की साजिश रची थी। बड़ौद से निकलते ही उसने अपना मोबाइल बन्द कर दिया ताकि पुलिस ट्रेस ना कर पाए, वहीं घटना के बाद हथियार और एक ग्लब्ज भी जंगल में फेंक दिया। इसके बाद अपनी दुकान पहुंचकर मोबाइल चालू किया और इसके बाद खून से सने कपड़े जला दिए। पुलिस ने घटना स्थल से एक ग्लब्ज जब्त किया था। आरोपी सोहेल की निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार, जैकेट एक ग्लब्ज और बाइक जब्त कर ली है, वहीं आरोपी का साथी उसका चचेरा भाई भी गिरफ्त में आ चुका है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कोतवाली निरीक्षक रणजीत सिंगार, उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चैहान (सायबर सेल आगर), सउनि सरदारसिंह परमार (पुलिस सहा केन्द्र तनोडिय़ा), सउनि अजय कुमार सूर्यवंशी, सउनि चन्दरसिहं खुजरिया प्र.आर. 119 विवेक सिंह चैहान आर. 218 रविशंकर चावला, आर. 31 शिवम यादव, आर. 269 शिवम सोनी, आर. चालक पुष्पेन्द्रसिंह आर. तुफानसिंह, आर हरिओम की अंधे कत्ल के खुलासे में सराहनीय भूमिका रही।
परिजनों व ग्रामीणों ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एसपी राकेश कुमार सगर, एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसोदिया और अन्य पुलिस कर्मियों का अंधे कत्ल का खुलासा करने पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और गुलाब के फूल भेंट कर सम्मान किया और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved