img-fluid

तालिबान के कब्जे में इस एक्ट्रेस का बहनोई, उड़ गई है रातों की नींद

August 29, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur alankar) एक बड़ी मुसीबत में हैं. परेशान नुपुर अलंकार दर-दर भटक रही हैं और कई कॉल कर रही हैं, लेकिन भी तक उनकी परेशानी का कोई हल नहीं निकला है. नुपुर अंकार की परेशानी का करण उनके बहनोई से जुड़ा है, वो तालिबान (Taliban) के कब्जे में अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे हुए हैं. उनका कोई पता नहीं चल रहा. इस बात से नुपुर और उनका परिवार परेशान है.

9-10 दिन से नुपुर की नहीं हुई बात
ETimes से बात करते हुए एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur alankar) ने कहा, ‘मेरी बहन और मेरा उनसे संपर्क टूट गया है. हमें उनसे आखिरी बार बात किए 9-10 दिन हो गए हैं.’ अफगानिस्तान (Afghanistan)से भारत में फ्लाइट्स आ रही हैं, लेकिन नूपुर के बहनोई विमान में नहीं हैं. उन्होंने कोई फ्लाइट बोर्ड नहीं की है.


रात में सो नहीं पा रही हैं नुपुर
नुपुर अलंकार (Nupur alankar) की बहन का नाम जिज्ञासा है, जिन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली है और अब उन्हें सविता बजाज के घर में शिफ्ट किया गया है. सविता बजाज भी एक्ट्रेस हैं. अब इस संकट की घड़ी में नूपुर जिज्ञासा के साथ ही रह रही हैं. नुपुर कहती हैं, ‘मैं निराशावादी नहीं होने की पूरी कोशिश कर रही हूं क्योंकि इससे केवल हमारी चिंता बढ़ेगी. जिज्ञासा भी खुद को सभी के सामने संभालने की पूरी कोशिश कर रही है. पर असल में अब हम रात में 2 घंटे भी सही से नहीं सो पा रहे.’

बात करते-करते कट गया था फोन
नुपुर अलंकार (Nupur alankar) का कहना है कि पिछली बार जब उन्होंने जिज्ञास के पति से बात की थी, तो उन्होंने उनसे कहा था कि वह अपने फोन को ज्यादा चार्ज नहीं कर पा रहे. वो अपनी बात को समझा ही रहे थे की फोन कट गया. नुपुर और जिग्यासा को ये भी नहीं पता कि कहां हैं. नुपुर अलंकार कहती हैं, ‘उन्होंने कहा था कि वो जिस शख्स के साथ उस वक्त थे उसका नंबर भेजेंगे, पर हमें ऐसा कोई मैसेज उनकी तरफ से आया ही नहीं.’

Share:

Janmashtami: चमत्‍कारिक है श्रीकृष्‍ण की बांसुरी, धन-दौलत पाने के लिए जन्‍माष्‍टमी पर कर लें उपाय

Sun Aug 29 , 2021
नई दिल्‍ली: रिश्‍ता बनाने और उसे निभाने में भगवान श्रीकृष्‍ण (Lord Shri Krishna) का कोई सानी नहीं है. इसके अलावा जिंदगी के हर पड़ाव को कैसे मुस्‍कुराते हुए पार करना है, इसे भी भगवान कृष्‍ण से बेहतर कोई नहीं सिखा सकता है. उनके जन्‍म का दिन जन्माष्टमी (Janmashtami) बहुत शुभ होता है. यह न केवल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved