img-fluid

MP: टूटा हुआ पुल आर्मी है हवाले, मिलिट्री इंजीनियरिंग की मदद से निकलेगा “रास्ता”

April 11, 2022

नर्मदापुरम: रविवार की दोपहर में वजनी ट्राले के कारण इटारसी सुखतवा में नदी पर बना पुल गिर गया था. जिसके बाद से भोपाल और नागपुर हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया. पुल टूटने से वाहनों को डायवर्ड कर निकाला जा रहा है. प्रशासन के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती एनएच के पुल को दुरुस्त करना या लोगों को वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराना है. जिससे यातायात सुचारू कराया जा सके. वहीं आने वाले दिनों में बारिश को देखते हुए प्रशासन द्वारा मिलिट्री इंजीनियरिंग कोर को बुलाया गया है. जिससे जल्द से जल्द आवागमन सुचारू कराया जा सके.


58 इंजीनियरिंग कोर सेना पहुंची
एसडीएम इटारसी के साथ आज 58 इंजीनियरिंग कोर सेना बैरागढ़ की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. एसडीएम एमएस रघुवंशी ने बताया कि मिलिट्री इंजीनियर के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना और सर्वे किया जा रहा है. जिससे जल्द से जल्द यहां बेली ब्रिज का निर्माण कराया जा सके. जिससे 40 टन वजनी वाहन निकाले जा सकेंगे. फिलहाल प्रशासन वाहन चालकों के लिये किसी भी तरह की अभी तक आवागमन के लिये वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाया है.

ब्रिटिश काल का है पुल
नर्मदापुरम के सुखतवा कस्बे में करीब 25 फीट ऊंचा यह पुल ब्रिटिश शासन में बना था. पुल से बड़ा ट्राला गुजर रहा था, तभी पुल का हिस्सा नदी में गिर गया. 138 व्हील वाला यह तोशिबा कंपनी का ट्रॉला हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था. इस ट्रॉले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं. 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए हैं. ट्रॉले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं.

Share:

MP: करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में HC का नोटिस, राज्य सरकार से मांगा जवाब

Mon Apr 11 , 2022
जबलपुर: मध्य प्रदेश में साल 2009 से लेकर 2013 के बीच पैरा मेडिकल कॉलेजों में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के मामले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि आखिरकार घोटाले के दोषी कॉलेजों से अब तक कितनी रिकवरी की है. जबलपुर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved