img-fluid

सुहागरात में ही दुल्हन की खुली पोल, लड़की बताकर किन्नर से करा दी मेरी शादी’, दूल्हा पहुंचा थाने

November 27, 2024

मुंबई। उत्तर प्रदेश के देवबंद से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां सुहागरात (Firstnight of marriage) के दिन ही दूल्हे के साथ बड़ा कांड हो गया है. दूल्हे का आरोप है कि उसकी शादी लड़की बताकर एक किन्नर (kinnar) से करा दी गई. जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच संग्राम छिड़ गया.

दूल्हे ने कोतवाली में आरोप लगाया कि उसका विवाह दुल्हन पक्ष ने लड़की से नहीं किन्नर से करा दिया, जबकि वधू पक्ष ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनकी लड़की किन्नर नहीं सामान्य लड़की है। थाने में दो पक्षों के बीच विवाद चलता रहा। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की छह माह पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो गई थी।



15 दिन पहले परिजनों ने उसकी नगर के ही एक मोहल्ले निवासी युवती से उसका पुन विवाह करा दिया। लेकिन, विवाह के तुरंत बाद ही दोनों पक्षों में विवाद होने लगा, जिसके बाद वर पक्ष ने वधू को किन्नर बताते हुए उसे उसके घर भेज दिया। वधू पक्ष द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बाद सोमवार को दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया।

वर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लड़की बताकर किन्नर से करा दी है। हालांकि लड़की ने उसके आरोप को झूठ बताया। दोनों पक्षों में खासी देर तक कोतवाली में विवाद चलता रहा। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के आरोपों को सुना गया। बताया कि जांच उपरांत ही स्थिति का पता चल सकेगा। दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

Share:

EPFO में रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाने वाली कंपनियों के लिए माफी योजना लाने की तैयारी

Wed Nov 27 , 2024
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization- EPFO) माफी योजना (Amnesty plan) लाने की तैयारी में है। इससे उन कंपनियों एवं फर्मों को फायदा होगा, जो वित्तीय भार तथा अन्य किसी कारण से अपना ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन (Registration in EPFO) पूरा नहीं कराई पाई हैं या फिर ईपीएफओ खातों (EPFO accounts) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved