img-fluid

कोटा में अस्पताल में भर्ती दुल्हन को दूल्हे ने पहनाई वरमाला और मांग में भरा सिंदूर

February 13, 2023


रावतभाटा । कोटा में अस्पताल में भर्ती (Admitted in the Hospital in Kota) दुल्हन (Bride) को दूल्हे (Bridegroom) ने पहनाई वरमाला (Wears Garland) और मांग में सिंदूर भर दिया (Mang Filled Vermilion) । इस अनोखी शादी देखने को मिली, जिसमें न बैंड बाजा, न कोई बराती सिर्फ दूल्हे के साथ परिवार के चंद लोग मौजूद थे। एक दूल्हे का दुल्हन के प्रति प्रेम देखकर लोग अचंभित रह गए।


कोटा के रावतभाटा में शादी से चार दिन पहले घर में ही दुल्हन को चक्कर आ गए, जिससे वह सीढ़ियों में गिर गई और दोनों हाथों में फैक्चर हो गया। दुल्हन की तबियत खराब होने पर उसे कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को शादी को शादी का मुहुर्त था। इसको देखते हुए दूल्हे ने अस्पताल पहुंचकर दुल्हन को वरमाला पहनाई और मांग में सिंदूर भर दिया। इस दौरान अस्पताल में जो भी लोग मौजूद थे सभी अचंभित रह गए।

घटना के अनुसार रावतभाटा निवासी रमेश राठौर के पुत्र नितीश का 10 फरवरी और पुत्री मधु की शादी 12 फरवरी को होनी थी। दुल्हन मधु की बारात भाऊपुर रामगंज मंडी से आनी थी। 8 फरवरी को घर में अचानक चक्कर आने से दुल्हन सीढ़ियों से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घरवाले मधु को कोटा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि उसके दोनों हाथों में फ्रेक्चर और गर्दन में भी चोट आई है।

अस्पताल में उपचार कराने के बाद दुल्हन को वापस घर ले आए, लेकिन बारात आने से एक दिन पहले दुल्हन की फिर तबीयत बिगड़ गई। इसलिए उसे कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को तय मुहुर्त के मुताबिक दूल्हा पंकज परिजनों के साथ कोटा एमबीएस अस्पताल में पहुंचा और अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाई और मांग में सिंदूर भर दिया। अस्पताल में विवाह के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

Share:

इंदौर की जेल में बंद कांग्रेस विधायक मनोज चावला को मिली जमानत

Mon Feb 13 , 2023
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam district) के आलोट विकासखंड (Alot block) की सहकारी सोसाइटी (co-operative society) से खाद लूट के मामले में बीते कुछ दिनों से जेल में बंद कांग्रेस विधायक मनोज चावला को जमानत मिल गई है। विधायक चावला को जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जमानत दी है। पहले विधायक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved