• img-fluid

    विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया Heart Attack, मौके पर हुई मौत

  • March 06, 2021

    सोनपुर। ओडिशा के सोनपुर (Sonepur) में शादी (Marriage) की खुशियां उस समय मातम में तब्‍दील हो गईं जब विदाई के दौरान ही दुल्‍हन (Bride) की मौत हो गई। अपनी विदाई के दौरान दुल्‍हन इतना रोई की उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    मामला ओडिशा के सोनपुर का है। सोनपुर के जुलांडा गांव के मुरली साहू की बेटी रोजी की शादी बलांगीर जिले के टेटलगांव निवासी बिसीकेसन के साथ तय हुई थी। गुरुवार को बारात आई और रात में दोनों की शादी हो गई। सुबह के समय जब विदाई का समय आया तो रोजी अपने घरवालों से विदा होने के समय रोने लगी।

    विदाई के दौरान दुल्‍हन इतना रोई की वह बेहोश हो गई और जमीन पर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने रोजी के चेहरे पर पानी का छिड़काव किया और हाथों की मालिश कर उसे होश में लाने की कोशिश की लेकिन रोजी होश में आई ही नहीं। इसके बाद रोजी को तुरंत डूंगुरिपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

    अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। रोजी की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग काफी हैरान हैं। गांव के लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही रोजी के पिता की मौत हुई थी, जिसके बाद से वह काफी दुखी रहा करती थी। रोजी के मामा और घर के अन्‍य सदस्‍यों ने मिलकर ही इस रिश्‍ते को कराया था। गांव में रोजी की मौत की खबर से मातम का महौल है।

    Share:

    ममता के 3 सांसद, 10 विधायक भाजपा में जाएंगे

    Sat Mar 6 , 2021
      टिकट बंटते ही टीएमसी में घमासान… बड़ी फूट के आसार… कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी (TMC) द्वारा अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने के बाद टिकट कटने से कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके चलते टीएमसी में एक और बड़ी फूट हो सकती है। माना जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved