img-fluid

शादी के बाद थाने पहुंच गयी दुल्हन , कहा- मेरे साथ धोखा हुआ

August 20, 2021

देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhand) के सितारगंज (Sitarganj) से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक युवती को एक जवान युवक की फोटो दिखा कर शादी (Marriage) के लिए राजी किया गया। लेकिन जब शादी के बाद दुल्हन बनी युवती ससुराल पहुंची तो पति का चेहरा देखकर हैरान रह गई। दूल्हा (Groom) एक अधेड़ उम्र का आदमी निकला, साथ ही वह पहले से ही शादीशुदा था। घर पर उसकी पहली पत्नी और बच्चे भी थे।


यह सब देख दुल्हन तुरंत ही वहां से भाग निकली और उसके साथ हुई इस धोखाधड़ी (Fraud) की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने (Police station) जा पहुंची। जिसके बाद युवती ने पुलिस को ससुराल जाने से मना कर दिया।
सूत्रों के अनुसार अब युवती अधेड़ पति का घर छोड़कर प्रेमी (Lover) के साथ रहने की बात कर रही है। सब इन्स्पेक्टर गंगाराम गोला (Sub Inspector Gangaram Gola) ने बताया कि मामले में तफ्तीश कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शहर के एक वार्ड निवासी युवती पड़ोसी युवक के साथ थाने पहुंच गई। युवती ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी शादी बरेली जिले (Barely District) के सेंथल गांव (Senthal Village) के रहने वाले एक अधेड़ से कर दी गई थी। साथ ही उसने बताया कि शादी से पहले राजी करने के लिए एक युवक की फोटो दिखाई गई थी। युवक की फोटो देखकर उसने विवाह की हामी भर दी, लेकिन उसका विवाह तीन बच्चों के पिता से करा दिया गया। शादी के बाद युवती को जब सच्चाई मालूम पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसके बाद वह फिर से प्रेमी के संपर्क में आ गई और अब वह अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती है। वहीं, प्रेमी-प्रेमिका के परिजन दोनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दोनों शादी कर घर बसाने की जिद पर अड़े हुए हैं।


Share:

गैर योजना मद में विकास कार्य कर सकेगा प्राधिकरण, जल्द नए आदेश भी

Fri Aug 20 , 2021
लैंड पुलिंग एक्ट की धारा में भी पहले से ही है प्रावधान, मगर अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान… सडक़, ओवरब्रिज सहित अन्य रुके काम फिर होंगे शुरू इंदौर।  पिछले दिनों अग्निबाण ने ही खुलासा किया था कि महालक्ष्मी नगर (Mahalaxmi Nagar) से तुलसी नगर (Tulsi Nagar) तक की सडक़ का काम खटाई में पड़ गया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved