img-fluid

पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई तो दुल्‍हन देवर संग हुई फरार

April 30, 2025

मेरठ। यूपी के मेरठ (Meerut of UP) में एक दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई। लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया लेकिन मौलाना (Maulana) ने इंकार कर दिया। इस पर विवाद होने लगा और पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। परिवार की बदनामी न हो, इसलिए मौलाना ने रिश्तेदारों की मदद से पत्नी और भाई की खोजबीन की, लेकिन बात नहीं बनी। थककर मौलाना ने पुलिस को तहरीर दी।

मेरठ के लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली निवासी युवती से हुआ था। युवती इंटर तक पढ़ी है। शादी के बाद पत्नी मौलाना पर दाढ़ी काटने का दबाव बना रही थी। उसका कहना था कि परिजनों ने दबाव बनाकर शादी कराई है और साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी।


मौलाना ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत कर दी। इस दौरान मौलाना की पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने देवर से हो गया। दो महीने पहले मौलाना की पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। दोनों के गायब होने से पति के साथ-साथ परिवार और उन्‍हें जानने वाले लोग भी हैरान रह गए। पति ने पत्‍नी और भाई की खूब तलाश की लेकिन दोनों में से कोई नहीं मिला। तब उसने पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला महिला लुधियाना में है।

यह बोले मौलाना
पत्नी शुरू से आजाद खयालात की थी। उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं थी और दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी। कहती थी दाढ़ी वाले पसंद नहीं है। इसी बीच पत्नी मेरे छोटे भाई के साथ घर से फरार हो गई।

पुलिस ने कहा
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा शिकायत देते हुए बताया गया था पत्नी, देवर के साथ घर से फरार हो गई है। दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर इनकी बरामदगी के लिए टीम को लगाया है।

Share:

  • आज से शुरू हो रही है चारधाम की यात्रा, 2 मई से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्ली. अक्षय तृतीया (akshay trteeya) के शुभ अवसर पर आज से चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) की शुरुआत हो रही है. अगले 6 महीने तीर्थयात्री यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ (Yamunotri, Gangotri, Kedarnath and Badrinath) के दर्शन कर सकेंगे. दरअसल, चारधाम यात्रा दुनिया की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक है. चार धाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved