img-fluid

शादी में अचानक गंजे होने लगे दूल्हा-दुल्हन, देखिए वीडियो

June 23, 2021

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) काफी पसंद किए जाते हैं। देश-दुनिया में हर जगह शादी की अलग तरह की रस्में (Wedding Traditions) निभाई जाती हैं। इन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है और माहौल में मस्ती छा जाती है। हाल ही में यूट्यूब (YouTube Video) पर एक शादी का वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा।

दूल्हा-दुल्हन ने मुंडवाया अपना सिर
यूट्यूब (YouTube Video) पर इन दिनों एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो किसी शादी (Wedding Video) का है। वीडियो की शुरुआत दुल्हन की स्पीच (Bride Speech) के साथ होती है और दूल्हा एक कुर्सी पर बैठा हुआ है। तभी वहां मौजूद नाई ने दूल्हे के बाल काटकर उसे गंजा करना शुरू कर दिया। दुल्हन ने भी उसकी पूरी मदद की। उसके बाद दूल्हे ने भी अपनी दुल्हन (Bride Groom) के बाल मुंडवाने में मदद की।

कैंसर के इलाज के लिए जोड़े रुपये
शादी का यह वीडियो (Wedding Video) काफी शानदार है। जब शादी में आए मेहमान सोच रहे थे कि दूल्हा-दुल्हन अपना पारंपरिक डांस (Traditional Dance) करने वाले हैं, तभी बाल मुंडवाने की इस हरकत ने हर किसी को चौंका दिया। दरअसल, दुल्हन जॉनी की मां कैंसर (Cancer Patient) से पीड़ित हैं और दूल्हा-दुल्हन उन्हीं का साथ देने के लिए ऐसा कर रहे थे। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने शादी में आए मेहमानों से कैंसर ट्रीटमेंट (Cancer Treatment) के लिए दान देने की गुजारिश भी की।

खुशी से झूम उठे सभी मेहमान
दूल्हा-दुल्हन ने अपने बाल कटवाने के बाद जॉनी की मां के साथ डांस (Couple Dance) किया। शादी में मौजूद मेहमानों को दूल्हा-दुल्हन का यह गजब अंदाज बहुत शानदार लगा। सभी ने उनकी खूब तारीफ की। यह वीडियो दुनियाभर में काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।

Share:

मध्यप्रदेश गृह मंत्री का ऐलान, वैक्सीन लगवाओ, स्कूल-कॉलेज सिनेमा के साथ बरात भी निकालो

Wed Jun 23 , 2021
  इंदौर। अग्निबाण ने कल ही यह समाचार प्रकाशित किया कि इंदौर सहित प्रदेश में जहां संक्रमण (Infection)  की दर आधा फीसदी से भी कम हो गई और गिनती के ही मरीज मिल रहे हैं। दूसरी तरफ तेज गति से वैक्सीनेशन (Vaccination) भी शुरू हो गया। लिहाजा 1 जुलाई से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास सहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved