• img-fluid

    बगैर बैंड-बाजे के दूल्हा-दुल्हन ने 500 रुपए में रचाई शादी, जानें वजह

  • July 13, 2021

    धार : शादी समारोह के जरिए लोग अपनी हैसियत और संपन्नता का प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के धार जिले में एक प्रशासनिक अधिकारी और सेना के मेजर ने बगैर बैंड-बाजे के ब्याह रचाया. वह दोनों महज पांच सौ रुपये खर्च कर परिणय सूत्र में बंध गए.

    500 रुपए के खर्च में कर ली शादी
    कोरोना महामारी के कारण समारोहों के आयोजनों पर जहां रोक है, वहीं सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति भी तय की गई. धार में पदस्थ सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी का लगभग दो साल पहले सेना में मेजर अनिकेत चतुर्वेदी के साथ रिश्ता तय हो गया था. अनिकेत लद्दाख में तैनात हैं लेकिन कोरोना के कारण लगातार शादी टलती जा रही थी.

    न बैंड-बाजा, न शहनाई फिर भी हुई शादी
    आखिर में परिवार वालों की सहमति से दोनों ने समाज को संदेश देने के मकसद से सादे तौर पर शादी करने का फैसला लिया. इसी के चलते शिवांगी और अनिकेत ने कोर्ट मैरिज की है. शिवांगी और अनिकेत की शादी में न तो धूम धड़ाका था, न ही बैंड और शहनाई की धुन सुनाई दे रही थी और न ही लोग नाचते गाते नजर आए, मगर शादी समारोह संपन्न हो गया. नव दंपति को जिलाअधिकारी आलोक सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.

    Share:

    Share Market : 52700 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 119 अंकों का उछाल

    Tue Jul 13 , 2021
    नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 397.04 अंक (0.76 फीसदी) ऊपर 52,769.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.75 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved