जालौन । दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) शादी की रस्में संपन्न करने से पहले (Before completing the Wedding Rituals) मतदान करने पहुंचे (Came to Vote) । उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक-युवती शादी की रस्में संपन्न करने से पहले मतदान करने पहुंचे। युवती ने कहा, “मेरा वोट राम के नाम है।“ युवक ने कहा, “मतदान करना हमारा पहला कर्तव्य है। मतदान करने के बाद ही अपनी शादी से जुड़ी सभी रस्मों को पूरा करेंगे।“
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर वोटिंग जारी है। महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।
मतदान केंद्रों में लगीं लंबी कतारें लोगों के उत्साह को बयां कर रही हैं। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायबरेली, अमेठी और लखनऊ के अलावा मोहनलालगंज, हमीरपुर, जालौन, झांसी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, बाराबंकी, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। इनसें कई अहम सीटें शामिल हैं। रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी अपना दांव आजमा रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved