भरतपुर । भरतपुर में (In Bharatpur) ढोल नगाड़े के साथ (With Drums) दूल्हा दुल्हन (Bride and Groom) मतदान करने (To Vote) पहुंचे (Arrived) । भरतपुर के बूथ नंबर 68 पर एक अदभुत नजारा उस वक्त देखने को मिला जब यहां दूल्हा दुल्हन ढोल नगाड़े के साथ मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। दूल्हा दुल्हन ने शादी के जोड़े में मतदान किया और सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मत डालने की अपील की । इस दौरान मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
भरतपुर के पक्का बाग निवासी गौरव पत्नी नीरज, लोकेंद्र पत्नी संगीता की 23 नवम्बर को शादी हुई है। जिंदगी की नई शुरुआत के साथ अच्छी सरकार चुनने के लिए दूल्हा दुल्हन ने वोट डाला है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार लोगों में गजब का उत्साह है। दोपहर चार बजे तक ६0 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग की मतदाना केन्द्रों पर मतदान के लिए लाईन में लगे दिखाई दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved