नोएडा: अचानक कोई आप से पूछ ले कि क्या आपको पता है विश्व में कितने देश हैं या उसके झंडे को पहचानते हैं? शायद हम में से अधिकांश लोग ऐसे हैं जिनको कई देशों के नाम तक नहीं पता होंगे, तो फिर झंडे की जानकारी को दूर की बात है. हालांकि नोएडा शहर में रहने वाला 5 साल का बच्चा विश्व के 195 देशों के नाम और उनके झंडों को बखूबी पहचानता है.
दरअसल 5 वर्ष के आदेश नोएडा में रहते हैं, जो कि शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा एक के छात्र हैं. आदेश को यूनाइटेड नेशन द्वारा मान्यता प्राप्त 195 देशों के नाम और उसके झंडे की पहचान है. आदेश ने अपना नाम इंडिया वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड और कलाम वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज करवा चुके हैं. आदर्श बताते हैं कि मुझे देश विदेश घूमना अच्छा लगता है. बड़ा होकर मैं बड़ा व्यापारी बनूंगा और देश विदेश में घूमूंगा.
आदेश के पिता सतीश मूलतः केरल के रहने वाले हैं. पिछले कई सालों से एनटीपीसी में कार्यरत हैं. वह नोएडा एनटीपीसी में कैंटीन प्रबंधक के रूप में अभी काम कर रहे हैं. आदेश बताते हैं कि मैं तीन मिनट दस सेकंड में 195 देशों के झंडों को पहचान सकता हूं. अभी देशों के नाम भी मुझे याद हैं. इसके लिए जो रिकॉर्ड मैंने बनाया है वो मम्मी पापा को मदद से ही बनाए है.
मम्मी ने एक शीट कर सारे देश के झंडे का फोटो चिपका दिया था. उसी से मैं याद करता था. इसकी तैयारी मैंने दो माह पहले शुरू की थी और दिसंबर में रिकॉर्ड भी बना लिया है. स्कूल में शिक्षकों और दोस्तों को जब मेरे विश्व रिकॉर्ड के बारे में पता चला तो उन्हें भी अच्छा लगा. आदेश बताते हैं कि मुझे देख कर वो भी अब रिकॉर्ड बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved