नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में सिगरेट को लेकर ऐसा विवाद छिड़ा कि एक युवक को कुछ लोगों ने मार डाला. मामला हुडकेश्वर इलाके का है. यहां 28 साल के रंजीत राठौड़ ने पान की दुकान से सिगरेट खरीदी. उसी दुकान से दो और लड़कियों ने भी सिगरेट खरीदी. उनमें से एक युवती ने रंजीत के चेहरे पर सिगरेट का धुआं छोड़ दिया. जिससे रंजीत को गुस्सा आ गया. उसने युवती से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया. युवती उससे इसी बात पर भिड़ गई.
युवती के साथ खड़ी उसकी सहेली भी रंजीत से भिड़ गई. युवती ने फिर फोन करने अपने एक दोस्त वहां बुला लिया. फिर तीनों ने मिलकर रंजीत की इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रंजीत को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मरने से पहले रंजीत ने लड़ाई का वीडियो भी बना लिया था. उसी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, हत्या की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों की पहचान जयश्री पनाजरे (उम्र 30), सविता सायरे (उम्र 24) और आकाश राऊत (उम्र 26) के रूप में हुई है.
रंजीत ने बनाया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, मृतक रंजीत राठौड़ की नागपुर में कपड़े की दुकान है. रविवार देर शाम को रंजीत ने पास की दुकान से सिगरेट खरीदी. जयश्री और उसकी दोस्त सविता ने भी वहीं से सिगरेट खरीदी. इस दौरान जयश्री ने रंजीत के चेहरे पर धुआं छोड़ दिया. जिसके बाद रंजीत ने उसे जवाब मांगा. जयश्री और सविता ने उल्टा रंजीत के साथ ही गाली गलौच शुरू कर दी. रंजीत इसका वीडियो बनाने लगा तो उन्होंने अपने साथी आकाश को फोन करके वहां बुला लिया.
तीनों ने मिलकर की पिटाई
तीनों ने मिलकर रंजीत को इतना पीटा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया. तीनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. उन्हें कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. उधर, मृतक रंजीत के घर वालों का बेटे की मौत की खबर सुनकर रो-रोकर बुरा हाल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved