नई दिल्ली । इंटरनेट (Internet) पर कई तरह के चैलेंज चलते रहते हैं और लोग इन्हें पूरा करते हुए वीडियो बनाकर (Making video) सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर भी करते हैं। ऐसे ही एक चैलैंज के चक्कर में ब्राजील (Brazil) के एक 14 वर्षीय लड़के (Boys) की जान चली गई है। लड़के ने तितली (butterfly) को मारकर उसके अवशेषों को पानी में घोला और उसे इंजेक्शन (Injection) में भरकर अपनी नसों में लगा लिया। कुछ ही समय बाद उसे एलर्जी हो गई और पास के ही एक अस्पताल में एक हफ्ते तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 14 साल का डेवी ननेस मोरेरा की तबीयत हफ्ते भर पहले खराब हो गई। इस पर उसके मां-बाप उसे लेकर अस्पताल आए। लड़के की हालत लगातार खराब होती जा रही थी। उसे लगातार एलर्जी बढ़ती जा रही थी, जो कि उसके दर्द को और भी ज्यादा असहनीय बना रही थी। डॉक्टरों के पूछने पर लड़के ने बताया कि उसने एक तितली को मारकर उसे पानी में मिलाया और फिर उस पानी को अपने पैर की नस में इंजेक्शन के जरिए लगा लिया। कुछ ही दिन बाद डेवी की दर्द की वजह से जान चली गई।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले की इंटरनेट चैलेंज के एंगल से जांच की जा रही है। हम लड़के के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाल रहे हैं कि क्या लड़के ने कोई ऐसा चैलेंज लिया था, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।
अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक लड़के को एम्बेलिज्म के कारण एलर्जी का सामना करना पड़ा होगा। उन्होंने कहा कि लड़के ने जिस मिश्रण को अपने शरीर में लगाया। हम नहीं जानते कि उसने यह कैसे तैयार किया या तितली के उन टुकड़ों आकार क्या था। हो सकता है कि नसों के अंदर हवा रह गई हो जिसकी वजह से यह हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved