पटना। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के छोटे लाल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी प्रेमिका रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को रेचल के साथ सात फेरे लिए।
बता दें कि उतेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी बहन मीसा भारती की दिल्ली वाली फार्महाउस पर नजदीकी रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने शादी की रस्में पूरी की, हालांकि यह शादी बिलकुल गोपनीय रही फिर शादी में नजदीकी लोग और परिवार के सभी लोग मौजूद जिन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को गुलदस्ते देकर बधाई दी।
वहीं अब शादी के बाद यह घरों से सफाई का काम भी शुरू हो गया है। तेजस्वी-रेचल ने शादी मे मिले जिन बधाई गुलदस्तों को कचरा समझकर बाहर फेंकवा दिया था उन्हें गार्ड ने सड़क पर सजा दिया। तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे पेडों पर और पेड़ के पार बने चबूतरे पर गुलदस्तों को सजाया है। घर के बाहर तैनात गार्डों ने बताया कि अंदर से ऑर्डर मिला था कि गुलदस्तें फेंक दें लेकिन उन लोगों को लगा कि लग्न का सामान है, कचरें में कैसे फेंक दें इसलिए इन्हें सड़क पर करीने से रखकर सजा दिया। यानी जिन बधाई गुलदस्तों को तेजस्वी ने कचरा समझ कर बाहर फेंकने का आर्डर दिया था उन्हें गार्डों ने सड़क पर सजाकर मनमोहक बना दिया।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी प्रेमिका रेचल की मुलाकात दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूदल में हुई थी, यहां दोनों साथ में पढ़ाई करते थे। स्कूल की दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गई और दोनों 8 दिसम्बर को सात फेरे ले लिए।