• img-fluid

    गांवों की सीमाएं होंगी सील

    May 06, 2021

     


    20-20 लोगों की टोली करेगी काम
    पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर गांव की सरहद पर देंगे पहरा
    इंदौर। ग्रामीण क्षेत्र (rural area) में कोरोना (Corona)  के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए गांवों की सीमाएं सील की जाएंगी। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार के साथ-साथ प्रशासन और पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की 20-20 लोगों की टोली बनाएगी जो बारी-बारी से गांव की सीमा पर पहरा देंगे।
    कल सांवेर और खुड़ैल में मेरा गांव कोरोना मुक्त अभियान समिति का गठन किया गया। कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silvatta) , सांसद शंकर लालवानी सहित कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh)  भी गांवों में पहुंचे और वहां लोगों को कोरोना से बचने की जानकारी दी। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि जिस तरह से पिछले साल गांव के लोगों की टोलियां बनाकर सीमाएं सील की गई थी, उसी तरह से गांव के बाहर बांस-बल्ली लगाकर रास्ते बंद किए जाएंगे और बाहरी लोगों का आवागमन बंद किया जाएगा। साथ ही गांव के लोगों को भी बाहर जाने से रोकेंगे। खुड़ैल में तहसीलदार पल्लवी पुराणिक, सीएसपी अजय वाजपेयी के साथ कल ग्रामीण क्षेत्र के स्वयंसेवकों और आम लोगों ने बैठकर कार्ययोजना तैयार की। 20-20 लोगों की टोलियां तैयार की हैं। बैठक में तय हुआ कि मेडिकल इमरजेंसी के लिए तो गांव वालों केा बाहर जाने की परमिशन रहेेगी, लेकिन जरूरत के सामान की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर गांव की दुकानों पर सामग्री की आपूर्ति की जाएगी, वहीं गरीब मजदूरों को अनाज बंटवाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और गांव के पटवारियों का चयन किया गया है। इसके साथ ही मेडिकल किट बांटने की जवाबदारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।

     

    Share:

    Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल होगा 5 रुपये/लीटर महंगा! इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Thu May 6 , 2021
    नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल (Petrol Price) की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है। इस इजाफे के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved