• img-fluid

    शेयर बाजार की तेजी ने मुकेश अंबानी को दुनिया का 11वें सबसे रईस व्यक्ति बनाया

    September 09, 2021

    – फ्रांस की फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स एक पायदान नीचे लुढ़क कर 12वें स्थान पर

    – मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाले क्लब से सिर्फ 5.9 अरब डॉलर दूर

    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में आई तेजी ने भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को दुनिया के टॉप रईसों के 100 अरब डॉलर वाले क्लब के काफी निकट पहुंचा दिया है। अभी दुनिया भर में सिर्फ 10 लोग ही 100 अरब डॉलर या उससे अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। अब मुकेश अंबानी 94.1 अरब डालर की संपत्ति के साथ दुनिया के 11वें सबसे रईस व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी ने आज ही व्यक्तिगत संपत्ति के मामले में दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में 11वां स्थान हासिल किया है।


    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आज के आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी ने फ्रांस की फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों की सूची में 11वां स्थान हासिल कर लिया है। दो दिन पहले तक मुकेश अंबानी 92.6 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ दुनिया के 12वें सबसे रईस व्यक्ति थे, जबकि फ्रांस की फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स 92.9 अरब डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी से एक पायदान आगे थीं। सोमवार और मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मूल्य में आई तेजी ने मुकेश अंबानी के नेटवर्थ को बढ़ाकर 94.1 अरब डॉलर कर दिया।

    फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स की संपत्ति में 0.685 अरब डॉलर की कमी आ गई जिससे उनका नेटवर्थ घटकर 92.2 अरब डॉलर रह गया। इस तरह मुकेश अंबानी जहां रईस व्यक्तियों की सूची में 11वें स्थान पर पहुंच गए और फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेअर्स एक पायदान नीचे लुढ़क कर रईसों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गईं।

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाले क्लब से सिर्फ 5.9 अरब डॉलर की दूरी पर हैं। आपको बता दें पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के दाम में बढ़ोतरी होने की वजह से सिर्फ 1 दिन में ही मुकेश अंबानी की संपत्ति में 3.71 अरब डॉलर का इजाफा हो गया था। जिसके कारण उनकी संपत्ति एक दिन में ही 88.89 अरब डालर से बढ़कर 92.6 अरब डालर हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.53 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और इसके साथ ही अंबानी 94.1 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप अमीरों के 100 अरब डॉलर वाले क्लब के और करीब पहुंच गए।

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस सप्ताह के पहले तीन कारोबारी दिनों के दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में जहां जोरदार इजाफा हुआ है। भारत के दूसरे सबसे धनी कारोबारी गौतम अडाणी को शेयर बाजार की चाल की वजह से नुकसान का सामना करना पड़ा है। शेयर बाजार की चाल के कारण गौतम अडाणी की व्यक्तिगत संपत्ति में कमी आ गई है। मंगलवार को अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर मूल्य में आई कमी के कारण 1 दिन में ही गौतम अडाणी के नेटवर्थ में 2.46 अरब डॉलर की कमी आ गई, जिसके कारण उनका नेटवर्थ 71.8 अरब डॉलर से घटकर 69.3 अरब डॉलर रह गया है। गौतम अडानी के नेटवर्थ में कमी जरूर आई है, लेकिन दुनिया के टॉप 20 रईस व्यक्तियों की सूची में अभी भी वे 14वें स्थान पर बने हुए हैं।

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दुनिया भर में सिर्फ दो लोग एलन मस्क और जेफ बेजॉस की व्यक्तिगत संपत्ति 200 अरब डॉलर से अधिक है। एलन मस्क 204 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। जबकि जैफ बेजॉस 202 अरब डालर की संपत्ति के साथ सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अफगानिस्‍तान ने विरोध प्रदर्शनों पर सख्‍ती, तालिबानी शर्तों के साथ लोग उठा पाएंगे अपनी आवाज

    Thu Sep 9 , 2021
    काबुल। अफगानिस्‍तान (Afghanistan) में तालिबान की नई सरकार बन गई है. तालिबान (Taliban) की नई सरकार के बनने के साथ ही अफगानिस्‍तान में विरोध प्रदर्शन भी तेज हो गया है. काबुल (Kabul) से लेकर हेरात (Herat) तक हजारों लोग सड़कों पर महिलाओं और बच्‍चों के साथ तालिबान शासन और पाकिस्‍तान (Taliban Rule and Pakistan) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved