जबलपुर। भेड़ाघाट थानातंर्गत ग्राम बेनीखेड़ा में क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की, जिसे देखकर घर के सामने सट्टा पट्टी लिख रहे सटोरिये गिरते पड़ते भागने लगे। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा, वहीं एक सटोरिया भागने में कामयाब हो गया। पुलिस गिरफ्त में आये एक आरोपी से 4340 रुपये की नगदी व एक मोबाईल जप्त कर फरार आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेनीखेड़ा में अपने घर के सामने आशीष साहू, कमलेश कोरी सट्टा के अंकों पर रूपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना भेड़ाघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। ग्राम बेनीखेड़ा में आशीष साहू के मकान के सामने पुलिस को देखकर आशीष साहू एवं कमलेश कोरी गिरते पड़ते हुये भागने लगे। आशीष साहू भागने में सफल हो गया घेराबंदी कर कमलेश कोरी को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेते हुये कमलेश कोरी के कब्जे से तीन सट्टा पट्टी, एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल तथा नगदी 4 हजार 340 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ की गयी तो आरोपी कमलेश कोरी उम्र 34 वर्ष निवासी बेनीखेड़ा ने आशीष साहू के कहने पर सट्टा पट्टी लिखना बताया। दोनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क)सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये सटोरिये आशीष साहू की तलाश जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved