img-fluid

सटोरियों की धरपकड़…. चार पकड़ाए, कई हुए भूमिगत

October 10, 2020

संतनगर। पुलिस द्वारा इन दिनों जुआरियों का सटोरियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को 4 सटोरियों को आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया पुलिस की कार्रवाई के चलते यहां के कई सटोरिए भूमिगत भी हो गए हैं एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि बैरागढ़ क्षेत्र मैं गिडवानी पार्क के पास से रवि पेशवानी पिता जगन दास निवासी एच 4/34 विक्रम के डेयरी बैरागढ़ , सुखदेव आसनानी पिता स्वर्गीय श्री ईश्वर लाल उम्र 39 साल निवासी जी 7 वंट्री हिल्स, योगेश सेवानी पिता स्वर्गीय कन्हैया लाल 23साल निवासी ए न्यू 38/397 हाई स्कूल के पीछे ,सन्नी उर्फ सुनील दासवानी पिता खुशालदास निवासी वंट्री हिल्स साधुवासवानी कालेज के पीछे। उपरोक्त लोग मोबाइल फोन से दिल्ली व राजस्थान की क्रिकेट टीमों के मध्य खेले जाने वाले आई पी एल मैंच पर हार जीत का दाव लगा कर सट्टा खेल रहे थे जिनसे नगदी एक लाख तीन हजार तथा चार मोबाइल फोन जप्त कर कार्यवाही की गई। पुलिस की इस कार्रवाई के आम जनता ने सराहना की है।

Share:

विश्वास के साथ किए गए कार्य में सफलता मिलती है

Sat Oct 10 , 2020
संत नगर। नवयुवक सभा की शिक्षण संस्थाओं ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस का आयोजन किया। साथ ही रोहिनी कांता एवं सुसिला कम्प्यूटर लैब का उदघाटन ब्रह्मलीन कर्मयोगी संत हिरदाराम के उत्तराधिकारी संत सिद्धभाऊ ने किया। इस अवसर पर सिद्ध भाऊ ने कहा कि कोई भी कार्य पूर्ण भावना विश्वास के साथ करें तो अवश्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved