• img-fluid

    घूम-घूम कर सट्टा पट्टी लिखते सटोरिया पकड़ाया

  • April 22, 2022

    • लार्डगंज पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार की नगदी जप्त

    जबलपुर। लार्डगंज पुलिस ने भूरामल धर्मशाला के पास घूम-घूम कर सट्टा पट्टी लिख रहे सटोरिये को रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एंड्रायड मोबाईल व 14 हजार 780 रुपये की नगदी बरामद की है।लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भूरामल धर्मशाला के सामने सुशील कुमार मिश्रा नाम का व्यक्ति हरे रंग की टीशर्ट पहने है, जो घूम घूम कर मोबाइल पर बातचीत करते हुए सट्टा लिख रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान भूरामल धर्मशाला के पास दबिश दी गई। जहां मुखबिर के हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।


    जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम सुशील कुमार मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी भूरामल धर्मशाला के पास लार्डगंज बताया। जिसके कब्जे में रखे ओप्पो कम्पनी के एनड्रायड मोबाइल को चैक करने पर व्हाट्स एप में सट्टे के लेन देन का हिसाब तथा सट्टा के अंक लिखे हुये 15 स्क्रीनशॉट मिले, आरोपी सुशील कुमार मिश्रा के कब्जे से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल एवं नगद 14 हजार 780 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पूछताछ की जा रही है। सटोरिया को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडऩे में प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक राकेश उपमन, आरक्षक मानवेन्द्र, राजेश जाटव, शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    मेडिकल में फर्जी डॉक्टर पकड़ाया

    Fri Apr 22 , 2022
    जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 23 वर्षीय युवक मरीजों का नकली इलाज कराते हुए दबोचा गया। सुरक्षा गार्डों के हत्थे चढ़ा युवक 10वीं पास था और खुद को डॉक्टर बता रहा था लेकिन जब उससे डिग्री मांगी गई तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved