img-fluid

पहलगाम में आतंकी घटना का शिकार अधिकारी का शव देर रात इंदौर पहुंचेगा

  • April 23, 2025

    हादसे की खबर लगते ही सुशील नथानियल के घर के बाहर पड़ोसी और रिश्तेदारों की लगी भीड़

    इंदौर। हीरानगर थाना (Hiranagar Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत वीणा नगर के बी-सेक्टर के मकान नंबर 68 में रहने वाले एलआईसी (LIC) अधिकारी सुशील नथानियल (Sushil Nathaniel) की जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकवादियों (terrorist) द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद से उनके घर के आसपास मातम छाया हुआ है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। आज शोक स्वरूप क्षेत्र की दुकानें बंद रही। अंतिम संस्कार के लिए उनका शव इंदौर लाया जाएगा।


    मिली जानकारी के अनुसार अलीराजपुर में पदस्थ बीमा अधिकारी सुशील नथानियल 15 अप्रैल को पत्नी जेनिफर, बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी जो खिलाड़ी है तथा बैंक ऑफ बड़ौदा गुजरात में पदस्थ बेटी आकांक्षा उर्फ चुग्गा को साथ लेकर जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार काफी मिलनसार है और सबके दुख सुख में खड़े रहने के लिए तत्पर रहता है, जब लोगों ने इस तरह की घटना का समाचार सुना तो स्तब्ध रह गए। आतंकवादियों द्वारा चलाई गई एक गोली बीमा अधिकारी सुशील की बेटी आकांक्षा के पैर में भी लगी है। क्षेत्रीय पार्षद राजू भदौरिया का कहना है कि रिश्तेदार और परिवार के कुछ लोग कल ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे। रात तक सुशील के शव को इंदौर लेकर परिजन पहुंचेंगे। आतंकियों की गोली की शिकार घायल महू मेन स्ट्रीट की जेनिफर तथा सुशील नथानियल की बेटी आकांक्षा को इंदौर लाया जा रहा है। सुनील का पैतृक घर जोबट में है। 30 साल पहले वे इंदौर में रहने के लिए आए थे। फिलहाल सुशील के शव को इंदौर लाने की सभी तैयारी की जा रही है जिसके बाद अंतिम संस्कार होगा। उधर सुनील के घर के आसपास पुलिस व्यवस्था लगाई गई है।

    विधायक मेंदोला और प्रभारी महापौर भी मृतक के घर पहुंचे
    आतंकी घटना को लेकर क्षेत्र के रहवासियों में काफी आक्रोश है और सभी ने इस घटना पर आक्रोश जताया है। कल रात से आज सुबह तक कई लोग मृतक सुशील के घर पहुंच रहें है। आज सुबह क्षेत्रिय विधायक रमेश मेंदोला और प्रभारी महापौर राजेन्द्र राठौर के अलावा कई नेता पहुंचे थे उन्होंने वहां मौजूद मृतक नथानियल के रिश्तेदार विकास और अन्य से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही मृतक और उसके बारे में जानकारी भी ली और परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। इस आतंकी घटना में घायल मृतक की बेटी आकांक्षा की हालत ठीक है। उसके पैर में गोली लगी थी। प्राथमिक इलाज के बाद उसे भी इंदौर लाया जा रहा है।

    कलेक्टर पहुंचे मिलने परिवार वालों से
    आतंकी घटना का शिकार हुए एलआईसी अधिकारी के घर आज सुबह जिला कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे और उन्होंने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से को सांत्वना देते हुए उनसे परिवार के लोगो के बारे में जानकारी ली और पूछा कब गया था परिवार।

    परिवार में है चार सदस्य
    बीमा अधिकारी सुशील नथानियल परिवार में चार सदस्य हैं और ये सभी एक साथ घूमने के लिए गए थे। संयोग से अन्य सदस्य बच गए।

    Share:

    कार्यक्रम से लौट रहे दंपति फोनिक्स मॉल के पास हादसे का शिकार, दोनों की मौत

    Wed Apr 23 , 2025
    इंदौर। देर रात को बायपास (Bypass) पर भीषण सडक़ हादसे (road accidents) में एक कांट्रेक्टर (Contractor) और उनकी पत्नी (Wife) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक में पीछे से जा घुसी। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved