जबलपुर। गत दिवस भटौली स्थित पुल से कूदकर खुदकुशी करने वाले युवा इंजीनियर सौरभ अग्रवाल का आज सुबह पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। सौरभ का शव घटना स्थल से 500 मीटर दूर आज 12 बजे बरामद हुआ है। इंजी. सौरभ की तलाश में देर रात तक भी होमगार्ड और गोताखोरों की टीम सर्चिंग में लगी रही। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी हो कि शरह में आप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने वाली निजी कंपनी में जॉब कर रहे 32 वर्षीय सौरभ अग्रवाल ने गत दिवस बुधवार को सुबह खुदकुशी के इरादे से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी थी। बताया जा रहा है कि घटना के पहले युवक ने अपने भाई को फोन कर कहा कि वह आत्म हत्या ककर रहा है, उसकी कार सड़क पर खड़ी है। इसके बाद जब युवक के भाई ने उसे फोन किया तो उसका फोन कवरेज के बाहर बताने लगा। जानकारी लगने पर पुलिस होमगार्ड और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस को सौरभ की कार क्रमांक डीएल 3 सीसीके 7770 बायपास पुल पर खड़ी मिली थी। कार में उसकी चप्पल और जहर की खाली शीशी भी पुलिस को मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved