कर्नाटक से सोमवार की सुबह बड़ी दुखद खबर सामने आई है। राजनीति में बड़ा नाम और राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष, JDS नेता एसएल धर्मगौड़ा (SL DHARMEGOWDA) का शव एक रेल ट्रैक पर मिला। बताया जा रहा है उनकी डेड बॉडी चिकमंगलूरु के कडूर के पास रेलवे ट्रैक पर मिली है, साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अभी तक सुसाइड की पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि धर्मगौड़ा सोमवार शाम करीब 7 बजे अपनी गाड़ी में अकेले निकले थे, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। छानबीन के बाद पुलिस रात करीब 2 बजे रेलवे ट्रैक के पास पहुंची थी, जहां उनका शव ट्रैक पर पड़ा मिला। हालांकि सुसाइड नोट में क्या हो इसका खुलासा नहीं हुआ है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हाल ही में कांग्रेस के सदस्यों ने गैरकानूनी तरीके से सत्र की अध्यक्षता करने की कोशिश करने के लिए उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया था। सदन में विधान परिषद के सेशन के दौरान उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटा दिया गया था. कांग्रेस के सदस्यों ने जबरन उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटाया था। बताया जाता है कि इस घटना से धर्मेगौड़ा को गहरा सदमा पहुंचा था। उन्होंने अपने करीबियों से इस बारे में बताया था।
इसके बाद बीजेपी और जेडी (एस) के सदस्य गौड़ा की सुरक्षा में आकर खड़े हो गए। इससे दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और हंगामा होने लगा। नसीर अहमद समेत कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार ने सभापति के आने से पहले ही गौड़ा की मदद से कार्यवाही शुरू कर दी है ताकि शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सके जिसे पहले खारिज कर दिया गया था।
कई वरिष्ठ नेताओं ने सदन की सौ साल के इतिहास में यह अप्रत्याशित घटना काले धब्बे के समान बताया था।
एसएल धर्मगौड़ा के निधन पर पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, “राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर जानकर हैरान रह गए। वह शांत और सभ्य व्यक्ति थे यह राज्य की अपूर्णनीय छति है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved