img-fluid

पहलगाम आतंकी हमले में मृत सुशील का शव देर रात पहुंचा इंदौर, सीएम ने दी श्रद्धांजलि, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

  • April 24, 2025

    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के शिकार इंदौर (Indore) के सुशील नथानियल (Sushil Nathaniel) को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नथानियल की पत्नी ने उन्हें बताया कि आतंकियों ने उनके पति को गोली मारने से पहले कलमा पढ़ने के लिए कहा था। उनके पति ने कहा कि वह ईसाई हैं, उन्हें कलमा नहीं आता। इसके बाद आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल 58 साल के सुशील नथानियल को गोली मारने से पहले उनसे ‘कलमा’ पढ़ने को कहा गया था। यादव ने मृतक की शोक संतप्त पत्नी से हुई बातचीत के बाद यह बात कही।


    मुख्यमंत्री ने ईसाई समुदाय के नथानियल को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि देने के दौरान उनकी शोक संतप्त पत्नी से बातचीत की। नथानियल का शव बुधवार रात इंदौर लाया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे, जिनमें नथानियल भी शामिल थे।

    नथानियल इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में प्रबंधक के पद पर थे। मुख्यमंत्री ने एलआईसी अधिकारी के शव पर पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि नथानियल की पत्नी ने उन्हें बताया है कि उनके पति को गोली मारने से पहले आतंकवादियों ने उन्हें ‘कलमा’ पढ़ने के लिए कहा था। इस पर नथानियल ने जवाब दिया था कि वह ईसाई समुदाय के हैं और उन्हें ‘कलमा’ पढ़ना नहीं आता है।

    उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पहलगाम में हुए हमले में शामिल कायर आतंकियों से निश्चित तौर पर बदला लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में वह नथानियल के पीड़ित परिवार के साथ हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। इंदौर के हवाई अड्डे पर नथानियल को श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे।

    आतंकियों ने नथानियल की बेटी 35 साल की आकांक्षा के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया था। आतंकी हमले के वक्त एलआईसी अधिकारी के साथ उनकी पत्नी जेनिफर (54) और उनका बेटा ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) भी था। हमले के दौरान मां-बेटा सुरक्षित बच गए थे।

    नथानियल के शव को जब स्थानीय हवाई अड्डे से बाहर लाया गया, तब माहौल काफी गमगीन हो गया। इस दौरान शोक संतप्त रिश्तेदार नथानियल की पत्नी और बेटे के गले लगकर रो पड़े। नथानियल की घायल बेटी को व्हीलचेयर पर हवाई अड्डे से बाहर लाया गया।

    Share:

    पहलगाम हमले के पीछे दिखा हमास जैसा पैटर्न, करारा जवाब देने की तैयारी में भारत सरकार

    Thu Apr 24 , 2025
    नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam)में हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) को लेकर पूरे देश में आक्रोश(Outrage across the country) है। सभी को अब भारत सरकार के कदम का इंतजार है। कल की बैठक में कई कठोर कदम उठाए गए हैं। हालांकि लोगों को अभी भी सीमा पार जाकर कार्रवाई का इंतजार है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved