कीव। यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 24वें दिन भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है। दोनों में से कोई देश एक-दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है। यूक्रेन (Ukraine ) ने साफ कहा है कि शांति समझौते (peace agreement) के लिए हम ईयू की सदस्यता का अभियान रोकने की शर्त स्वीकार नहीं करेंगे। उधर, संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि यूक्रेन में अब तक कम से कम 816 नागरिकों की जान जा चुकी है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में मारे गए भारतीय नवीन शेखरप्पा 21 मार्च को सुबह तीन बजे बेंगलुरु पहुंचेगा।
नवीन के पिता शंकरप्पा ने जानकारी दी कि उनके बेटे का शव सुबह तीन बजे बेंगलुरु पहुंचेगा। शव को जनता के दर्शन के लिए रखेंगे। आगे उन्होंने कहा कि उनका शरीर एसएस अस्पताल दावणगेरे को चिकित्सा अध्ययन के लिए दान करने का फैसला किया है।
राष्ट्रपति बाइडन ने चीन को चेताया
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि फोन पर बातचीत में राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण, रूस पर लागत (प्रतिबंध) पर ध्यान केंद्रित किया। साथ ही राष्ट्रपति बाइडन ने बताया कि यदि चीन रूस को भौतिक सहायता प्रदान करता है तो राजनयिक संकट बढेगा। व्हाइट हाउस के मुताबिक राष्ट्रपति ने दोहराया कि ताइवान पर अमेरिकी नीति नहीं बदली है और वह यथास्थिति में किसी भी एकतरफा बदलाव का विरोध करना जारी रखे हुए है। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर प्रबंधन करने के साथ संचार की खुली लाइनों को बनाए रखने के महत्व पर भी सहमति व्यक्त की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved